ऑटो एक्सपो-2016 में नजर आएगी टाटा हेक्सा
प्रकाशित: जनवरी 21, 2016 02:10 pm । sumit । टाटा हैक्सा 2016-2020
- 11 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स एक बार फिर से सुर्खियो में है। कंपनी अपनी आने वाली एसयूवी हेक्सा को फरवरी में होने जा रहे इंडियन ऑटो एक्सपो 2016 में पेश करने जा रही है। हेक्सा को जिनेवा मोटर शो-2015 में भी दिखाया जा चुका है। सबकुछ योजना के मुताबिक रहा तो इस ऑटो एक्सपो में इसका प्रोडक्शन को तैयार मॉडल देखने को मिल सकता है।
कारों को लेकर पिछले कुछ सालों में टाटा मोटर्स ने गंभीर कदम उठाए हैं जो उनकी नई जनरेशन कारों में भी नजर भी आता है। माना जा रहा है कि टाटा की अब तक आई कारों में हेक्सा सबसे ज्यादा फीचर्स वाली कार होगी। हेक्सा में टेललैंप्स के साथ ही एलईडी पोजिशन लैंप्स, 6 सीटर ले-आउट विद कैप्टन सीट, लैदर अपहोल्सट्री, मूड लाइटिंग, विंडो शेड्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), बड़े अलॉय व्हील और ऑटो प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए जाने की संभावना है। सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग दिए जा सकते हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हेक्सा के साथ 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 154 बीएचपी पावर के साथ ही 400 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीडऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिए जाने की संभावना है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शनल फीचर्स के रूप में मिलेगा। हेक्सा को और आकर्षक बनाने के लिए इसमें फोर बाई फोर सिस्टम ड्राइव मोड सिलेक्टर्स के साथ जा सकता है।
हेक्सा से पहले टाटा मोटर्स अगले महीने के मध्य में हैचबैक ज़ीका को लॉन्च करेगी। ज़ीका को मारूति स्विफ्ट और हुंडई ग्रेंड आई-10 के साथ मुकाबला करना होगा। ज़ीका टाटा मोटर्स की सबसे पुरानी कार इंडिका को रिप्लेस करेगी।
यह भी पढ़ें: