English | हिंदी
हर रास्ते के लिए है तैयार, टाटा की ये कार, देखें तस्वीरें...
संशोधित: फरवरी 05, 2016 07:29 pm | manish | टाटा हैक्सा 2016-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
टाटा ने अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी हैक्सा से पर्दा हटा दिया है। लंबे वक्त से यह चर्चा में बनी हुई थी। टाटा हैक्सा को ऑटो एक्सपो-2016 में डिस्प्ले किया गया है। टाटा का दावा है कि हैक्सा ऐसी गाड़ी है जिसमें कार जैसी आरामदायक ड्राइविंग और पावरफुल एसयूवी जैसी परफॉरमेंस मिलेगी। कंपनी के इस दावे के लिहाज से देखें तो बाहर से हैक्सा काफी बोल्ड और स्पोर्टी नजर आती है। वहीं इसके इंटीरियर में कार जैसे कई आरामदायक फीचर्स भी दिए गए हैं।
तस्वीरों से जानें कि क्या खास है टाटा की हैक्सा में...
was this article helpful ?