• English
  • Login / Register

टाटा हैरियर की प्राइस में हुआ इजाफा, 45,000 रुपये तक महंगी हुई ये कार

प्रकाशित: जनवरी 09, 2020 04:06 pm । सोनूटाटा हैरियर 2019-2023

  • 845 Views
  • Write a कमेंट

Tata Harrier

टाटा हैरियर की प्राइस (Tata Harrier Price) में इजाफा हुआ है। कंपनी ने इस कार की कीमत 35,000 से 45,000 रुपये तक बढ़ा दी है। यहां देखिए इस गाड़ी की नई और पुरानी कीमत:-

वेरिएंट

नई प्राइस

पुरानी प्राइस

अंतर

एक्सई

13.43 लाख रुपये

12.99 लाख रुपये

44,000 रुपये

एक्सएम

14.69 लाख रुपये

14.25 लाख रुपये

44,000 रुपये

एक्सटी

15.89 लाख रुपये

15.45 लाख रुपये

44,000 रुपये

एक्सजेड

17.19 लाख रुपये

16.75 लाख रुपये

44,000 रुपये

एक्सजेड (ड्यूल टोन)

17.3 लाख रुपये

16.95 लाख रुपये

35,000 रुपये

एक्सटी (डार्क एडिशन)

16 लाख रुपये

15.55 लाख रुपये

45,000 रुपये

एक्सजेड (डार्क एडिशन)

17.3 लाख रुपये

16.85 लाख रुपये

45,000 रुपये

Tata Harrier engine

टाटा हैरियर की कीमत को कंपनी ने दूसरी बार बढ़ाया है। इससे पहले पिछले साल कंपनी ने इस 5-सीटर कार की कीमत 30,000 रुपये तक बढ़ाई थी। टाटा हैरियर अभी बीएस4 नॉर्म्स वाले 2.0 लीटर डीजल इंजन में मिलती है। यह इंजन 140 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : हैरियर की फर्स्ट एनिवर्सरी के मौके पर टाटा अपने ग्राहकों के लिए लाई स्पेशल ऑफर्स

Tata Harrier

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में इसका बीएस6 वर्जन लॉन्च कर सकती है। बीएस6 इंजन पर अपग्रेड होने के बाद इसके दाम फिर से बढ़ जाएंगे। बीएस6 हैरियर (BS6 Harrier) में अपग्रेड 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जिसकी पावर 170 पीएस हो सकती है। इसके अलावा कंपनी की योजना टाटा हैरियर का 7-सीटर वर्जन भी पेश करने की है। इसे टाटा ग्रेविटास नाम से उतारा जाएगा। यह 7-सीटर कार भी ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च होगी। टाटा ग्रेविटास की प्राइस (Tata Gravitas Price) 13 लाख से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा हैरियर 2019-2023

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience