2023 टाटा हैरियर ऑटोमेटिक और डार्क एडिशन वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट आई सामने
हैरियर ऑटोमेटिक की कीमत 19.99 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है
-
ऑटोमेटिक और डार्क एडिशन दोनों का ऑप्शन हैरियर प्योर वेरिएंट से मिलता है।
-
एंट्री-लेवल ऑटोमेटिक को छोड़कर बाकी सभी ऑटोमेटिक वेरिएंट्स मैनुअल मॉडल से 1.4 लाख रुपये महंगे हैं।
-
इसमें 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 170पीएस और 350एनएम है।
-
नई टाटा हैरियर की कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।
टाटा हैरियर को हाल ही में नया फेसलिफ्ट अपडेट मिला है। नई हैरियर कार की कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। कंपनी इस कार के फीचर और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी साझा कर चुकी है, हालांकि इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स और डार्क एडिशन मॉडल की पूरी प्राइस लिस्ट जारी नहीं की गई थी। अब कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स की प्राइस का खुलासा कर दिया है जिसके बारे में हम विस्तार से जानेंगे नीचे दी गई टेबल के जरिएः
हैरियर ऑटोमेटिक वेरिएंट प्राइस
वेरिएंट |
कीमत |
प्योर+ एटी |
19.99 लाख रुपये |
प्योर+ एस एटी |
21.09 लाख रुपये |
एडवेंचर+ एटी |
23.09 लाख रुपये |
एडवेंचर+ ए एटी |
24.09 लाख रुपये |
फीयरलेस ड्यूल-टोन एटी |
24.39 लाख रुपये |
फीयरलेस+ ड्यूल-टोन एटी |
25.89 लाख रुपये |
टाटा ने हैरियर ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की प्राइस 19.99 लाख रुपये से 25.89 लाख रुपये (डार्क वेरिएंट्स शामिल नहीं) के बीच रखी है। एंट्री-लेवल ऑटोमेटिक वेरिएंट मैनुअल मॉडल से 1.3 लाख रुपये महंगा है जबकि बाकी सभी ऑटोमेटिक वेरिएंट्स 1.4 लाख रुपये महंगे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने नई हैरियर के मैनुअल वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट लॉन्च के वक्त ही जारी कर दी थी।
डार्क एडिशन
वेरिएंट |
कीमत मैनुअल |
कीमत ऑटोमेटिक |
प्योर+ एस डार्क |
19.99 लाख रुपये |
21.39 लाख रुपये |
एडवेंचर+ डार्क |
22.24 लाख रुपये |
23.64 लाख रुपये |
फीयरलेस डार्क |
23.54 लाख रुपये |
24.94 लाख रुपये |
फीयरलेस डार्क+ |
25.04 लाख रुपये |
26.44 लाख रुपये |
हैरियर में डार्क एडिशन का ऑप्शन प्योर वेरिएंट से मिलेगा। इसकी कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है। डार्क एडिशन में पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। टॉप डार्क एडिशन मैनुअल की कीमत 25.04 लाख रुपये रखी गई है।
डार्क एडिशन ऑटोमेटिक की कीमत 21.39 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये के बीच है, और यह भी मैनुअल मॉडल से 1.4 लाख रुपये महंगी है। डार्क एडिशन में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर ट्रीटमेंट और 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
फीचर और सेफ्टी
2023 टाटा हैरियर कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल-जोन ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट, पैनोरिमक सनरूफ (मूड लाइटिंग के साथ), और जेस्टर इनेबल पावर टेलगेट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए टाटा हैरियर न्यू मॉडल में 7 एयरबैग (6 एयरबैग स्टैंडर्ड), हिल असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (केवल ऑटोमेटिक) भी मिलता है। नई हैरियर को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जिसके चलते यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में शामिल हो गई है।
डीजल
नई टाटा हैरियर में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। 2024 में कंपनी इस एसयूवी कार का पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतार सकती है।
प्राइस और कंपेरिजन
2023 टाटा हैरियर कार की प्राइस 15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। इसका मुकाबला एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 (5-सीटर वेरिएंट्स) से है। वहीं कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से भी है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
यह भी देखेंः टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस