हुंडई क्रेटा के मुकाबले टाटा कर्व में मिलेंगी ये 3 चीजें, जानिए इनके बारे में
टाटा कर्व को सितंबर में लॉन्च किया गया था जो कि एक कूपे एसयूवी है जिसका बहुत ज्यादा कॉम्पिटशन वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कड़ा मुकाबला हुंडई क्रेटा से रहेगा। टाटा ने अपकमिंग कर्व से जुड़ी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है मगर इसकी डीलर्स के जरिए कुछ जानकारी सामने आई है। क्रेटा के मुकाबले टाटा कर्व में क्या कुछ मिल सकता है खास? ये आप जानेंगे आगे।
बेहतर एक्सटीरियर स्टाइलिंग
स्मूद फ्लोइंग कूपे स्टाइलिंग को छोड़ दिया जाए तो इसके डिजाइन में और भी कुछ चीजें खास है। कर्व और क्रेटा दोनों में कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जबकि कर्व मेंं हैरियर और सफारी की तरह वेलकम एंड गुडबाय का फंक्शन दिया गया है जिसमें कार के लॉक/अनलॉक होने पर अलग अलग एनिमेशंस दिखाई देते हैं।
इसके अलावा कर्व में सेगमेंट फर्स्ट फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स और पेटल फ्लॉवर जैसे डिजाइन के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
एक्सट्रा फीचर्स
क्रेटा काफी फीचर लोडेड कार है मगर कर्व में कुछ ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो कि इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों में नहीं दिए गए हैं। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो ना सिर्फ क्रेटा की 10.25-इंच यूनिट से बड़ा है बल्कि ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को भी सपोर्ट करता है।
इसके अलावा इसमें टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल,फ्रंट और रियर में 45 वॉट टाइप सी फास्ट चार्जर,जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट और 9 स्पीकर का जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है। कर्व में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी गई है।
काफी सेफ साबित होगी ये
हुंडई क्रेटा में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के साथ साथ काफी सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। क्रेटा के मुकाबले कर्व में हिल असेंट और डिसेंट कंट्रोलल और ट्र्रैफिक साइन रिक्ग्निशिन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नई टाटा कर्व क्रैश टेस्ट में काफी अच्छी रेटिंग ला सकती है।
टाटा कर्व कार की कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है और हुंडई क्रेटा के अलावा इसका मुकाबला किआ सेल्टोस,मारुति ग्रैंड विटारा और सिट्रोएन बसाल्ट से होगा। आपको अपकमिंग टाटा कर्व के कौनसे फीचर्स आए पसंद? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।
टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें
More over it's segment first feature rich coupe body I prefer tata curve being Swadeshi car completing with foreign origin cars