• English
  • Login / Register

टाटा कर्व ने बोइंग 737 एयरक्राफ्ट को खींचकर दिखाई अपनी ताकत, वीडियो में देखें

प्रकाशित: फरवरी 14, 2025 06:12 pm । स्तुतिटाटा कर्व

  • 248 Views
  • Write a कमेंट

एयरक्राफ्ट को खींचने के लिए टाटा ने कर्व एसयूवी के 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल जीडीआई मैनुअल वेरिएंट का इस्तेमाल किया 

Tata Curvv Pulls Airplane

ट्रक, ट्रेन और प्लेन को खींचने वाली कार के बारे में तो आपने जरूर सुना या देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन से लैस छोटी कार को इस चुनौती को स्वीकार करते देखा है? टाटा ने हाल ही में लॉन्च हुई कर्व कार के साथ इस विचार को वास्तविकता में बदल दिया है, जहां कर्व एसयूवी-कूपे एक बड़े बोइंग 737 विमान को आसानी से खींचने में कामयाब हुई है। यहां देखें पूरा वीडियो:  

कर्व कार में टाटा का नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल जीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन) इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

टाटा कर्व से जुड़ी जानकारी

टाटा कर्व भारत की पहली मास मार्केट एसयूवी कूपे कार है जिसमें मॉडर्न कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट के साथ फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। टाटा कर्व कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), फ्रंट व रियर पार्किंग कैमरा, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।

पेट्रोल व डीजल इंजन से लैस

Tata Curvv Engine

यह एसयूवी कूपे कार तीन इंजन ऑप्शन : दो टर्बो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन में उपलब्ध है। यहां देखें इसके स्पेसिफिकेशन :-   

स्पेसिफिकेशन 

1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल (नया)

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

पावर 

125 पीएस 

120 पीएस 

118 पीएस

टोक 

225 एनएम 

170 एनएम 

260 एनएम

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

*ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

प्राइस व कंपेरिजन 

Tata Curvv Rear

टाटा कर्व की कीमत 10 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।  सेगमेंट में इसका मुकाबला सिट्रोएन बसाल्ट से है। यह गाड़ी हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के मुकाबले में अच्छा ऑप्शन है।  

 

was this article helpful ?

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience