• English
  • Login / Register

टाटा सफारी के एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए प्लस वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें हुईं शामिल

प्रकाशित: जनवरी 31, 2022 11:02 am । सोनूटाटा सफारी 2021-2023

  • 635 Views
  • Write a कमेंट

Tata Brings Ventilated Front And Rear Seats To XZ+ and XZA+ Trims

  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें स्टैंडर्ड दी गई है जबकि सेकंड रो वेंटिलेटेड सीटें 6 सीटर वेरिएंट्स में मिलेंगी।
  • कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
  • टॉपलाइन मॉडल एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए प्लस की प्राइस 20.64 लाख से 22.15 लाख रुपये के बीच है।

टाटा ने सफारी के टॉपलाइन मॉडल्स एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए प्लस में वेंटिलेटेड सीट का फीचर शामिल किया है। इन दोनों वेरिएंट में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें स्टैंडर्ड दी गई है जबकि सेकंड रो वेंटिलेटेड सीटों का ऑप्शन केवल इनके 6-सीटर वर्जन में दिया गया है।

Tata Brings Ventilated Front And Rear Seats To XZ+ and XZA+ Trims

टाटा मोटर्स ने यह फीचर सबसे पहले सफारी के गोल्ड एडिशन में दिया था, इसके बाद हाल ही में लॉन्च हुए डार्क वेरिएंट्स में भी यह फीचर दिया गया। सेकंड रो वेंटिलेटेड सीटें इसका सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। कंपनी ने इनकी प्राइस में कोई इजाफा नहीं किया है। इनके टॉपलाइन मॉडल की कीमत पहले की तरह 20.64 लाख से 22.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

सफारी कार में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक एसी, पावर्ड ड्राइवर सीट और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं।

पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इस टाटा कार में छह एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।

यह एसयूवी कार 170पीएस 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs टाटा सफारी : स्पेस कंपेरिजन

टाटा सफारी का कंपेरिजन सेगमेंट में एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कजार, महिंद्रा एक्सयूवी700 और किया केरेंस से है।

यह भी देखें: टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा सफारी 2021-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience