Login or Register for best CarDekho experience
Login

सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा इसमें खास

प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2023 02:56 pm । स्तुतिमारुति ईवीएक्स

ईवीएक्स के भारतीय मॉडल में 60केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर तक की होगी

  • ईवीएक्स कॉन्सेप्ट को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान देखा गया था।
  • यह नया कॉन्सेप्ट मॉडल अपने प्रोडक्शन के काफी करीब लग रहा है।
  • इसके एक्सटीरियर हाइलाइट में ऑल-अराउंड एलईडी लाइटिंग और बड़े अलॉय व्हील्स शामिल हैं।
  • केबिन के अंदर इसमें कनेक्टेड डिस्प्ले और योक जैसा स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
  • भारत में इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट वर्जन से जापान मोबिलिटी शो में पर्दा उठ गया है। हाल ही में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के इंटीरियर की तस्वीरें भी साझा की थी।

डिजाइन

सुजुकी ईवीएक्स का फ्रंट लुक एकदम नया है। आगे की तरफ इसमें पतली एलईडी हेडलाइटें और डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल) दी गई है जिस पर ट्राएंगुलर एलिमेंट्स मिलते हैं, साथ ही इसमें फ्रंट पर बड़े साइज़ का बंपर भी दिया गया है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें बड़े साइज़ के अलॉय व्हील, चौड़ा व्हील आर्क और फ्लश टाइप डोर हैंडल दिए गए हैं। वहीं, पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप दिया गया है, जिस पर थ्री-पीस लाइटिंग एलिमेंट मिलते हैं, जिनकी डिजाइन नए डीआरएल लाइट सेटअप से एकदम मिलता जुलता है। पीछे की तरफ इसमें बड़ी स्किड प्लेट भी दी गई है।

केबिन

सुजुकी ने ईवीएक्स कार के केबिन को एकदम सिंपल रखने की कोशिश की है। इसके केबिन हाइलाइट्स में इंटीग्रेटड डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए) दी गई है। इसके अलावा इसके केबिन में एसी वेंट्स की जगह लंबे वर्टिकल स्लेट, योक जैसा 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और गियर सिलेक्शन (संभावित) के लिए सेंटर कंसोल पर रोटरी डायल नॉब दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नई सुजुकी स्विफ्ट के कॉन्सेप्ट मॉडल से उठा पर्दा, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

सुजुकी ने ईवीएक्स के प्रोडक्शन वर्जन में मिलने वाली इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की डिटेल फिलहाल साझा नहीं की है। लेकिन, मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान इस बात की जानकारी जरूर दे दी थी कि यह इलेक्ट्रिक कार 60 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ आएगी और इसकी सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर तक की होगी। कंपनी यह भी कंफर्म कर चुकी है कि ईवीएक्स कार में ड्यूल मोटर सेटअप दिया जाएगा और यह एक ऑल-व्हील-ड्राइव कार होगी।

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

भारत में सुजुकी ईवीएक्स के प्रोडक्शन मॉडल को 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से रहेगा। इसे नई टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर पेश किया जाएगा।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 444 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति ईवीएक्स पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति ईवीएक्स

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत