• English
  • Login / Register

थाईलैंड में लॉन्च हुई 2017 सुबारू फॉरेस्टर एसयूवी

प्रकाशित: मार्च 22, 2016 04:33 pm । saad

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

सुबारू ने थाईलैंड के बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान 2017 फॉरेस्टर एसयूवी को लॉन्च किया है। कार की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 26.62 लाख रूपए (टीएचबी 1.398मिलियन) बैठेगी। इससे पहले कार को 2015 टोक्यो मोटर शो में भी दिखाया गया था। इसका मुकाबला हुंडई सेंटा-फे और होंडा सीआर-वी से होगा।

भारत में यह कब लॉन्च होगी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन फॉरेस्टर का भारत से काफी पुराना नाता रहा है। फॉरेस्टर को शेवरले ब्रांड के तहत यहां काफी पहले उतारा गया था, लेकिन यह कार ज्यादा चली नहीं।

पुराने वर्जन की तुलना में नई सुबारू फॉरेस्टर को काफी अपडेट्स के साथ उतारा गया है। फ्रंट प्रोफाइल पर ध्यान दें तो यहां स्पोर्ट्स प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग लाइट और नया बम्पर दिया गया है। नए डिजायन की ग्रिल और फॉग लैंप्स को क्रोम कवर में दिया गया है। साइड प्रोफाइल में ध्यान दें तो यहां 6-स्पोक वाले 17/18 इंची अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ थोड़ा आक्रमक सी लगने वाले टेललैंप्स दिए गए हैं। पीछे से कार को दमदार बनाने के लिए यहां नया स्पॉइलर भी मिलेगा।

इंटीरियर पर नजर डालें तो इसका केबिन काफी हद तक कंफर्टेबल और लग्ज़री लगता है। इसमें एलईडी डिस्प्ले वाला प्रीमियम स्टीरियो सिस्टम दिया गया है। बाहरी शोर को केबिन में आने से रोकने के लिए इसमें पहले से काफी मोटे डोर ग्लास दिए गए हैं। ड्राइविंग और परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें कई सारे ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा सैंड, मड स्नो और सरफेस जैसे ड्राइविंग मोड भी दिए गए हैं।

नई फॉरेस्टर में 2.0लीटर का 4-सिलेन्डर बॉक्सर इंजन लगा है, जो150एचपी की पावर और 198 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें ऑटोमैटिक सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।  यह इंजन दो पावर आउटपुट ट्रिम में दिया गया है। पहला ट्रिम है 2.0आई और दूसरा है 2.0आईपी। इसका एक और वेरिएंट है 2.0एक्सटी, इसमें ज्यादा पावरफुल टर्बो इंजन दिया गया है। यह इंजन 241बीएचपी की ताकत देता है।

यह हैं कीमत व वेरिएंट :

  • फॉरेस्टर 2.0 आई: टीएचबी 1.398 मिलियन (करीब 26.62 लाख रूपए)
  • फॉरेस्टर 2.0 आई पी: टीएचबी 1.498 मिलियन (करीब 28.52 लाख रूपए)
  • फॉरेस्टर 2.0 एक्सटी: टीएचबी 2.29 मिलियन (करीब 43.60 लाख रूपए)

यह भी पढ़ें: रेनो कैप्चर की टीज़र इमेज़ जारी, भारत में अगले साल हो सकती है लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience