हुंडई क्रेटा को टक्कर देने स्कोडा लाएगी नई एसयूवी, जानिये कब होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 25, 2019 12:38 pm । raunak । स्कोडा विजन एक्स
- 30 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने घोषणा की है कि विज़न एक्स कॉन्सेप्ट पर बनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को कामिक नाम से उतारा जाएगा। इसे मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2019 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। यूरोप में यह 2019 के आखिर तक लॉन्च होगी।
स्कोडा ने विज़न एक्स कॉन्सेप्ट को पिछले साल दिखाया था। उस दौरान कयास लगाए गए थे कि इसका नाम ‘के’ से शुरू होगा और ‘क्यू’ पर खत्म होगा। कंपनी की फुल साइज एसयूवी कोडिएक और मिड-साइज एसयूवी कारॉक का नाम भी ‘के’ से शुरू होता है और ‘क्यू’ पर खत्म होता है।
स्कोडा कामिक को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर फॉक्सवेगन की टी-क्रॉस भी बनेगी। कुछ समय पहले कंपनी ने कामिक की टीज़र इमेज़ भी जारी की थी। कंपनी इसी नाम से चीन में भी एक एसयूवी उतारेगी। यूरोप में लॉन्च होने वाली एसयूवी और चीन में लॉन्च होने वाली एसयूवी के प्लेटफार्म और फीचर में अंतर होगा।
भारतीय कार बाजार की बात यहां कुछ समय पहले कंपनी ने पुणे में अपने नए टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया। उस दौरान कंपनी ने एक एसयूवी की टीज़र इमेज़ दिखाई थी। इसका डिजायन विज़न एक्स कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता था। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस एसयूवी को कामिक नाम से भारत में उतार सकती है। भारत में इसे 2020 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा।
यह भी पढें : 2019 स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च, कीमत 23.99 लाख रूपए