चाइल्ड लाॅक में खराबी, स्कोडा ने वापस बुलाई 539 आॅक्टाविया
प्रकाशित: अगस्त 16, 2016 05:40 pm । arun । स्कोडा ऑक्टाविया 2013-2021
- 14 Views
- Write a कमेंट
चाइल्ड लाॅक में खराबी के चलते स्कोडा ने आॅक्टाविया की 539 यूनिट को वापस बुलाया है। ये सभी कारें नवम्बर 2015 और अप्रैल 2016 के बीच बनी है। इसके लिए कंपनी किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लेगी।
स्कोडा का कहना है कि इस समस्या का निरीक्षण करने में 12 मिनट लगेंगे। यदि इसे बदलने की जरूरत महसूस होती है तो इसमें 45 मिनट और लगेंगे। कंपनी का कहना है कि हमने रिकाॅल के लिए डीलरशिप को आदेश दे दिए हैं। प्रभावित कारों को रिकाॅल करने के लिए डीलर जल्द ही कार मालिकों से संपर्क करेंगे।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्कोडा आॅक्टाविया को दो पट्रोल और एक डीज़ल इंजन में उतारा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर और 1.8 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर इंजन लगा है। एडवांस फीचर्स के तौर पर इसमें टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम के साथ मिररलिंक, लैदर अपहोल्स्ट्री, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 16.6 लाख रूपए है, जबकि टाॅप वेरिएंट की कीमत 22.4 लाख रूपए है। इसका मुकाबला टोयोटा कोरोला एल्टिस और फाॅक्सवेगन जेटा से है।