स्कोडा ऑक्टाविया का कॉर्पोरेट एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 15.49 लाख रूपए से शुरू
प्रकाशित: मार्च 18, 2019 06:24 pm । dinesh । स्कोडा ऑक्टाविया 2013-2021
- 181 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। स्कोडा ने अपनी ऑक्टाविया सेडान का कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च किया है। इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा गया है। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रूपए और डीज़ल वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
कॉर्पोरेट एडिशन को रेग्यूलर ऑक्टाविया के बेस वेरिएंट एम्बिशन पर तैयार किया गया है। दिलचस्प बात ये है कि कुछ अतिरिक्त फीचर जुड़ने के बाद भी इसकी कीमत ऑक्टाविया एम्बिशन से कम है। एम्बिशन पेट्रोल की कीमत 15.99 लाख और एम्बिशन डीज़ल की कीमत 17.99 लाख रूपए है। कॉर्पोरेट एडिशन केवल स्कोडा के पुराने ग्राहकों के लिए है।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में चार एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशनल लॉक, ब्रेक असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। कॉर्पोरेट एडिशन में डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, एलईडी हैडलैंप्स के साथ दी गई है। इस में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी मिलेंगे। ऑक्टाविया कॉर्पोरेट एडिशन में 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर का टीएसआई इंजन लगा है, जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन लगा है, यह इंजन 143 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। ऑक्टाविया कॉर्पोरेट एडिशन को केवल केंडी व्हाइट कलर में उतारा पेश किया गया है।
यह भी पढें : स्कोडा लाई खास ऑफर, इन कारों पर मिल रही है भारी छूट