Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा ने पेश किया आॅक्टाविया का एनिवर्सरी एडिशन, कीमत 15.75 लाख रूपए

प्रकाशित: सितंबर 16, 2015 12:43 pm । bala subramaniamस्कोडा ऑक्टाविया 2013-2021

यह बात किसी से छुपी नहीं है कि त्योहारी सीज़न को देखते हुए आॅटो कंपनियों में लगातार अपने स्पेल और लिमिटेड एडिन को मार्केट में उतारने की होड़ मची हुई है। इस लाइनप में एक और नाम शामिल हो गया है। अब स्कोडा इण्डिया ने अपनी प्रिमियम सेडान आॅक्टाविया का लिमिटेड एनिवर्सरी एडिन लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 15.75 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। आपको बता दें कि हालही में कुछ दिन पहले ही स्कोडा ने आॅक्टाविया का एक नया वेरिएंट भी इण्डियन आॅटो मार्केट में बिक्री के लिए उतारा था।

बात करें इस नए एडिन की तो इसमें मुख्य फीचर्स के तौर पर कीलैस एंट्री, स्मार्टलिंक मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, इंजन स्टार्ट-स्टाॅप सिस्टम, रियर साइड एयरबैग, रियर व्यू कैमरा और रियर साइड कैमरा आदि को शामिल किया गया है। स्कोडा आॅक्टाविया दे की पहली कार है जिसमें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुल 8 एयरबैग के साथ स्मार्टलिंक फंक्शन भी दिया गया है। यह स्मार्टलिंक सिस्टम आपके स्मार्टफोन एप्प को इंफोटेन्मेंट सिस्टम के जोड़ने के अलावा एप्पल कारप्ले, एंड्रोइड आॅटो और मिररलिंक सिस्टम को कनेक्ट करने की सुविधा भी देता है।

आपको याद दिला दें कि करीब दो सप्ताह पहले भी स्कोडा ने अपनी एक और प्रिमियम सेडान स्कोडा रैपिड का एनिवर्सरी एडिशन लाॅन्च किया था जिसकी कीमत 6.99 लाख रूपए (एक्सशोरूम) रखी गई है। रैपिड एनिवर्सरी एडिशन में साइड डोर फोइल्स, टाॅन रूफ फोइल्स और वूडन इंटीरियर के साथ ही एलिगेन्स प्लस माॅडल में ट्रेकप्रो कार ट्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। इसके अलावा, ड्यूल फ्रंट एयरबैग स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में मौजूद है।

b
द्वारा प्रकाशित

bala subramaniam

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा ऑक्टाविया 2013-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत