• English
  • Login / Register

स्कोडा ने दिखाई कोडिएक एसयूवी की झलकियां

संशोधित: अगस्त 10, 2016 04:23 pm | tushar | स्कोडा कोडिएक 2017-2020

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा ने अपनी जल्द आने कोडिएक एसयूवी की टीज़र इमेज यानी झलकियां जारी की हैं। भारत में इसे साल 2017 की शुरूआत में उतारा जाएगा। कार की कीमत 23 लाख रूपए से 30 लाख रूपए के बीच होगी। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला फोर्ड की एंडेवर और नई टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा। यह 1 सितम्बर को जर्मनी में दुनिया के सामने आएगी।

कोडिएक को विज़न एस कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन स्कोडा सुपर्ब से मिलता-जुलता है। कार में मुख्य हाईलाइट के तौर पर स्कोडा की पारंपरिक रेडिएटर ग्रिल, शार्प हैडलैंप्स के साथ डेटाइम रनिंग लाइटें और आक्रामक दिखने वाला बोनट दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्कोडा की जानी पहचानी टेल लाइटें, चौड़े व्हील आर्च, डोर हैंडल पर स्मार्ट-की सेंसर, क्रोम फिनिश वाली विंडो आउटलाइन और 20 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। भारत आने वाली कोडिएक में छोटे साइज़ के टायर मिल सकते हैं।

फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ और टेलगेट, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और लैदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर मिलेंगे। एडवांस टेक्नोलॉजी के तौर पर इसमें टचस्क्रीन इंफॉटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो स्मार्टलिंक प्लेटफार्म के साथ एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, मिररलिंक और स्मार्टगेट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। कोडिएक के टॉप वेरिएंट में कोलंबस और एमंडसन का सिस्टम मिलेगा जो वाईफाई हॉटस्पॉट के साथ आएगा।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें स्कोडा सुपर्ब वाले दो डीज़ल और तीन पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे। हालांकि बाजार की मांग के अनुसार इंजन में बदलाव भी किए जा सकते हैं। कोडिएक में 6-स्पीड मैनुअल और डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड रहेगा। साथ ही ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा। अच्छी राइड और हैंडलिंग के लिए इसमें ड्राइवर मोड स्लेक्टर और डायनामिक चेसिस कंट्रोल (डीसीसी) का इस्तेमाल भी किया जाएगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कोडिएक 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience