• English
    • Login / Register

    स्कोडा ला रही है ऑल ब्लैक ऑक्टाविया, जल्द होगी लॉन्च

    प्रकाशित: फरवरी 16, 2017 03:18 pm । raunak

    16 Views
    • Write a कमेंट

    स्कोडा ने ऑक्टाविया के लिमिटेड एडिशन ‘ओनिक्स’ से पर्दा उठाया है। इसकी कीमतों के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, अटकलें हैं कि यह मौजूदा मॉडल से करीब 30,000 रूपए महंगी होगी और सीमित संख्या में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

    कंपनी के अनुसार ऑक्टाविया ओनिक्स एडिशन को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है, इस में 16 इंच के नए प्राइमा ब्लैक अलॉय व्हील और ब्लैक एक्सटीरियर मिरर के साथ बॉडी कलर स्पॉइलर, नई डेकोरेटिव फॉइल्स और डोर सिल मिलेंगे।

    स्कोडा ऑक्टाविया ओनिक्स को पेट्रोल और डीज़ल दोनों वर्जन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वर्जन में 1.8 लीटर का टीएसआई इंजन मिलेगा, जो 180 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। डीज़ल वर्जन में 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन मिलेगा, यह 143 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देगा है। डीज़ल इंजन में 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।

    यह भी पढेंः

    was this article helpful ?

    स्कोडा ऑक्टाविया 2013-2021 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience