फेसलिफ्ट स्कोडा ऑक्टाविया का प्रोडक्शन हुआ शुरू
संशोधित: फरवरी 10, 2017 11:42 am | raunak | स्कोडा ऑक्टाविया 2013-2021
- 13 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने फेसलिफ्ट ऑक्टाविया का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, इसे कंपनी के चेक गणराज्य स्थित मलदा बोलेस्लव प्लांट में तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसका प्रोडक्शन चीन, भारत, यूक्रेन, कजाकिस्तान और एलजीरियर में भी शुरू होगा। फेसलिफ्ट ऑक्टाविया की बिक्री सबसे पहले यूरोपीय बाजार में शुरू होगी।
स्कोडा कारों की रेंज में यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है, इंटरेनशनल बाजार में इसे पहली बार दो दशक पहले उतारा गया था, दुनिया भर में अब तक इसकी 50 लाख से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी हैं। उम्मीद है कि नई ऑक्टाविया भी कंपनी के लिए बिक्री के अच्छे आंकड़े जुटाएगी। नई ऑक्टाविया के अजीब हैडलैंप्स की वजह से इसे दुनिया भर में काफी आलोचना मिल रही है, ऐसे में यह कंपनी के लिए कहां तक फायदेमंद साबित होगी, यह कहना थोड़ा मुश्किल है।
बात करें भारतीय कार बाजार की तो यहां नई ऑक्टाविया को इसी साल के अंत तक उतारा जाएगा। नई ऑक्टाविया के आने से पहले यहां इसका लिमिटेड एडिशन भी उतारा जाएगा। वैसे कंपनी की योजना इसी साल के अंत तक कोडिएक एसयूवी को भी भारत लाने की है, इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा।
यह भी देखें :