Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत पुरानी कार को कबाड़ में देने पर नई गाड़ी पर मिलेगा 5 प्रतिशत का डिस्काउंट

प्रकाशित: मार्च 08, 2021 06:31 pm । सोनू

  • नई स्क्रैपेज पॉलिसी एक अप्रैल 2022 से लागू होगी।
  • पुरानी कार को स्क्रैप में देने और नई गाड़ी लेने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
  • इस पॉलिसी से पॉल्यूशन कम करने में मदद मिलेगी और नई गाड़ी की सेल्स बढ़ेगी।

भारत में गाड़ियों से रहे पॉल्यूशन को कम करने बजट 2021 में नई स्क्रैपेज पॉलिसी की घोषणा हुई थी जिसमें 20 साल पुराने निजी और 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों को सड़क से हटाने की योजना है। अब इस स्क्रैपेज पॉलिसी में उन लोगों को बेनेफिट देने की बात कही गई है जो अपनी पुरानी गाड़ी को स्क्रैप के लिए देते हैं और नई गाड़ी लेते हैं।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मिनिस्टर नितिन गड़करी ने इस पॉलिसी के फायदों के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने कहा कि अगर आप अपनी पुरानी कार को स्क्रैप में देते हैं तो आपको नई गाड़ी की खरीद पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।

नई स्क्रैपेज पॉलिसी 1 अप्रैल 2022 से लागू होगी। इस पॉलिसी के तहत 20 साल पुराने निजी वाहनों और 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरी होगा। अगर किसी की कार अनफिट मिलती है या वो पॉल्यूशन फेलाती है तो उसे सड़क पर चलने की इजाजत नहीं होगी। अगर आपकी गाड़ी फिट पाई जाती है तो आपको कुछ टैक्स देने होंगे जिनमें ग्रीन टैक्स भी शामिल है। इसके बाद आप गाड़ी को सड़क पर चला सकेंगे।

इस नई स्क्रैपेज पॉलिसी से ना केवल देश के पर्यावरण पर अच्छा असर पड़ेगा बल्कि कार कंपनियों की भी सेल्स बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कैसा रहा इस बार का बजट, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1472 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत