• English
  • Login / Register

सलमान खान ने खरीदी निसान की बुलेटप्रुफ एसयूवी कार, जानिए इसकी खासियतें

प्रकाशित: अप्रैल 07, 2023 05:55 pm । सोनूनिसान पेट्रोल

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

सनमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है और इस बीच उन्होंने एक बुलेटप्रुफ कार खरीदी है

Salman Khan Is Reportedly Rolling Around In A New Armoured Nissan SUV

बॉलीवुड के ‘भाई’ सलमान खान हमेशा विवादों से दूर रहने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी वे कभी-कभी सुर्खियों में बन ही जाते हैं। हाल ही में सलमान खान को कई गैंगस्टर से धमकियां मिली है जिसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए एक बुलेटप्रुफ निसान एसयूवी कार खरीदी है।

सलमान खान के पास इस कार के अलावा बुलेटप्रुफ टोयोटा लैंड क्रूजर 200 भी है। यहां देखिए निसान की बुलेटप्रुफ एसयूवी की खासियतेंः

सभी तरफ से मिलती है सुरक्षा

Nissan Patrol Front

निसान पेट्रोल के इस वर्जन में पैसेंजर को चारों ओर से सुरक्षा मिलती है। इसमें चारों ओर बुलेटप्रुफ ग्लास दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डोर स्पोर्टर्स के साथ हैवी ड्यूटी हिंगेज, डोर पर ओवरलैप्स और फ्यूल टैंक पर प्रोटेक्शन, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) दिए गए हैं। इस निसान एसयूवी की बी7 लेवल रेटिंग है जिसका मतलब ये है कि ये स्नाइपर राइफल के शॉट और आर्मर-पियसिंग राउंड को भी रोक सकती है।

पावरट्रेन

Nissan Patrol Rear

ये बुलेटप्रुफ निसान पेट्रोल एसयूवी भारत में उपलब्ध नहीं है। सलमान खान से इसे बाहर से इंपोर्ट करके मंगवाया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 4.0-लीटर वी6 इंजन (279पीएस और 394एनएम) और 5.6-लीटर वी8 इंजन (406पीएस और 560एनएम) में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

फीचर और सेफ्टी

Nissan Patrol Cabin

इस एसयूवी कार में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 10.1-इंच रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। निसान पेट्रोल एसयूवी में 13-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, और हीटेड व वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Nissan Patrol Side

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (वीडीसी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर व्यू कैमरा और हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ड्राइवर असिस्टेंस जैसे ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: निसान का अभी भारत में हाइब्रिड पावरट्रेन तैयार करने का नहीं है कोई प्लान

तो ये थी इस बुलेटप्रुफ निसान एसयूवी की खासियतें। फिलहाल कंपनी की भारत में इस कार को लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है। हालांकि अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो फिर इसे विदेश से इंपोर्ट करके मंगवा सकते हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान पेट्रोल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience