लॉन्च से पहले सोल्ड आउट हुई बुगाटी की ये शानदार कार
प्रकाशित: अगस्त 29, 2018 05:40 pm । dhruv attri । बुगाटी डिवो
- 43 Views
- Write a कमेंट
जीवन में कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें पैसों से नहीं खरीदा जा सकता है। इस लिस्ट में समय, शिष्टाचार, शांति और प्रतिभा समेत कई चीजों के नाम शामिल हैं। अब इस लिस्ट में बुगाटी डिवो का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल बुगाटी ने अपनी नई हाईपर कार डिवो की कुल 40 यूनिट तैयार करने का लक्ष्य रखा और दिलचस्प बात ये रही कि यह लॉन्च से पहले ही सोल्ड आउट हो गई है। यानी अब रूपए होने के बावजूद भी इसे कोई खरीद नहीं सकता। इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 41 करोड़ रूपए है।
बुगाटी ने कैलिफोर्निया में डिवो से पर्दा उठाया था। इसकी टॉप स्पीड 380 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस मामले में यह बुगाटी चिरॉन और वेरॉन से पीछे है। इन दोनों की टॉप स्पीड 400 किमी प्रति घंटा है।
एक्सीलेरेशन के मामले में बुगाटी डिवो चिरॉन से आठ सेकंड तेज है। इस में 8 लीटर क्वाड-टर्बो डब्ल्यू16 इंजन दिया गया है, यही इंजन चिरॉन में भी लगा है। दोनों की पावर 1500 पीएस है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। बुगाटी डिवो को 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में 2.5 सेकंड लगते हैं।
डिवो को चिरॉन की तुलना में ज्यादा एयरोडायनामिक डिजायन दिया गया है। कार के फ्रंट एयर इनलेट को बढ़ाने के लिए आगे की तरफ बड़ा स्प्लिटर दिया गया है। इसकी छत को थोड़ा सा मोडिफाई किया गया है। पीछे की तरफ हाइट एडजस्टेबल रियर स्पॉइलर दिया गया है। केबिन में अलकंतारा अपहोल्स्ट्री, डिवो बैजिंग के साथ दी गई है।
यह भी पढें : मर्सिडीज़-एएमजी एस 63 कूपे लॉन्च, कीमत 2.55 करोड़ रूपए