बुगाटी और रिमेक में हुई पार्टनरशिप, मिलकर तैयार करेंगी हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कारें
प्रकाशित: जुलाई 06, 2021 08:48 pm । सोनू
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
बुगाटी और रिमेक ने पार्टनरशिप की ऑफिशियल घोषणा कर दी है। हाइपरकार बनाने वाले इन दोनों ब्रांडों के जॉइंट वेंचर से बनी नई कंपनी को बुगाटी रिमेक एलएलसी नाम दिया गया है। बुगाटी-रिमेक की कारों में रिमेक कंपनी के हाई-आउटपुट वाले इलेक्ट्रिक पावट्रेन दिए जाएंगे और बुगाटी की हाइपरकार बिजनेस एक्सपर्टाइज का फायदा लिया जाएगा।
इस जॉइंट वेंचर में 45 फीसदी हिस्सेदारी पोर्श कंपनी की रहेगी जबकि 55 फीसदी हिस्सेदारी रिमेक ग्रुप की होगी। रिमेक ग्रुप में 37 फीसदी हिस्सेदारी इसके फाउंडर की है, जबकि 24 फीसदी शेयर पोर्श, 12 फीसदी हुंडई ग्रुप और बाकी बचे 27 फीसदी शेयर निवेशकों के पास हैं। इस नए जॉइंट वेंचर में पोर्श के चेयरमैन ओलिवर ब्लूमी और डिप्टी चेयरमैन लुट्ज मेसचेके दोनों सुपवाइजरी बोर्ड के मेंबर होंगे।
रिमेक ग्रुप को इलेक्ट्रिक कारों के पावरट्रेन, बैटरी और अन्य कंपोनेंट बनाने के लिए जाना जाता है। इस पार्टनरशिप के बाद रिमेट अपने पावरट्रेन, बैटरी और कंपोटेनेंट को पहले की तरह बनाती रहेगी और अपनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस जॉइंट वेंचर के तहत बनने वाली कारों में भी करेगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful