• English
  • Login / Register

नई रोल्स रॉयस फैंटम से उठा पर्दा

प्रकाशित: जुलाई 28, 2017 04:17 pm । rachit shadरोल्स-रॉयस फैंटम

  • 33 Views
  • Write a कमेंट

लग्ज़री कारों की बादशाह मानी जाने वाली रोल्स रॉयस ने आठवीं जनरेशन की फैंटम से पर्दा उठाया है। नई फैंटम को कंपनी ने लंदन में आयोजित ‘दी ग्रेट एट फैंटम्स’ इवेंट के दौरान पेश किया है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें...

प्लेटफार्म

नई फैंटम को मजबूत पर कम वज़नी नए एल्यूमिनियम स्पेसफ्रेम प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, कम वज़नी होने की वजह से इसका माइलेज बढ़ा है। कंपनी का कहना है कि नई जनरेशन की घोस्ट और डॉन को भी इस नए प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा।

इंजन

नई फैंटम में कंपनी का आइकॉनिक 6.75 लीटर वी12 इंजन लगा है, जो 571 पीएस की पावर और 900 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के शोर-शराबे को रोकने के लिए कंपनी ने इस में दो टर्बोचार्जर लगाए गए हैं। यह इंजन 8-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स से जुड़ा है। दिलचस्प बात ये है कि 2.5 टन वज़नी होने के बाद भी नई फैंटम 5.3 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पा लेगी। कंपनी का कहना है कि इस मामले में नई फैंटम पुराने मॉडल से करीब 10 फीसदी तेज है।

टेक्नोलॉजी

रोल्स रॉयस फैंटम दुनियाभर में लग्ज़री और कंफर्ट के लिए मशहूर है, नई फैंटम में कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं जो इसे और बेहतर बनाएंगे। कंपनी के अनुसार इसकी लंबाई को करीब 20 फिट और चौड़ाई को 6.5 फिट बढ़ाया गया है। नई फैंटम को खास बनाएंगे ये फीचर...

  • अर्ल्टनेस असिस्टेंस
  • 4-कैमरा सिस्टम के साथ पैनारोमिक व्यू
  • ऑल-राउंड विजिबिलिटी के साथ हेलिकॉप्टर व्यू
  • नाइट विज़न और विज़न असिस्ट
  • एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल
  • कोलिजन और पैडरेशन वार्निंग
  • क्रॉस-ट्रैफिक वार्निंग
  • लेन डिपार्चर और लेन चेंज वार्निंग
  • 7x3 हाई-रेज्यूलेशन हैड्स-अप डिस्प्ले
  • वाई-फाई हॉटस्पॉट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रोल्स-रॉयस फैंटम पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience