मिलिये दुनिया की सबसे लग्ज़री एसयूवी से...
प्रकाशित: मई 11, 2018 11:54 am । dinesh
- 30 Views
- Write a कमेंट
रोल्स-रॉयस ने दुनिया की सबसे लग्ज़री एसयूवी कलिनन से पर्दा उठा दिया है। इसे कंपनी ने पहली बार दिसंबर 2016 में पेश किया था। भारत में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 5 करोड़ रूपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला बेंटले बेंटेएगा से होगा।
रोल्स-रॉयस कलिनन को एल्यूमिनियम स्पेस फ्रेम पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर फैंटम भी बनी है। कलिनन में आगे की तरफ कंपनी की पारंपरिक ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर आयताकार हैडलैंप्स लगे हैं। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां कर्व लाइनें दी गई हैं, जो आगे वाले हिस्से से शुरू होकर पीछे वाले हिस्से तक जाती हैं। इसके दरवाजों को भी अग्रेसिव लुक दिया गया है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां बूट का डिजायन रोल्स-रॉयस की सन 1930 वाली डी-बेक की याद दिलाता है। टेल लैंप्स का डिजायन रोल्स-रॉयस की दूसरी कारों से मिलता-जुलता है।
रोल्स-रॉयस कलिनन की लंबाई 5341 एमएम, चौड़ाई 2164 एमएम और ऊंचाई 1835 एमएम है। यह बेंटले बेटेएगा से 200 एमएम ज्यादा लंबी और 166 एमएम ज्यादा चौड़ी है। कलिनन का व्हीलबेस 3295 एमएम है, जो कि बेंटले बेंटेएगा से 303 एमएम ज्यादा बड़ा है। कलिनन का बूट स्पेस बेंटेएगा से 600 एमएम ज्यादा बड़ा है।
रोल्स-रॉयस कलिनन के डैशबोर्ड, सेंट्रल कंसोल और दरवाजों पर वुड फिनिशिंग दी गई है। इस में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नेविगेशन स्पोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
रोल्स-रॉयस कलिनन में पांच व्यक्ति बैठ सकते हैं। कलिनन में ग्लास पार्टिशन दिया गया है, जिसका इस्तेमाल लगेज़ के लिए किया जा सकता है।
कलिनन की पीछे वाली सीटें आगे वाली सीटों से ज्यादा ऊंची है। इस में बड़ी विंडो और पैनारोमिक सनरूफ भी दिया गया है।
रोल्स-रॉयस कलिनन में 6.75 लीटर का वी12 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 571 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क देता है। यह ऑल-व्हील-ड्राइव एसयूवी है। इस में इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल शॉक अब्सॉर्बर एडजस्टमेंट सिस्टम दिया गया है, जो उबड़-खाबड़ रास्तों पर झटके नहीं लगने देता।
रोल्स-रॉयस का दावा है कि कलिनन दुनिया की सबसे एडवांस लग्ज़री एसयूवी है। इस में ड्राइवर असिस्टेंस, नाइट विज़न, विज़न असिस्ट, नाइट-टाइम वाइल्डलाइफ, पैडरेशन वार्निंग, अर्ल्टनेस असिस्टेंस, एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कोलिसन वार्निंग, क्रॉस ट्रैफिक वार्निंग, लैन डिपार्चर, लैन चैंज वार्निंग, हाई रेज्यूलेशन हैड्स-अप डिस्प्ले और वाईवाई हॉटस्पॉट जैसे कई काम के फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढें : ये रोल्स रॉयस है सबसे खास, जानिये क्यों