• English
  • Login / Register

रेनो काइगर 15 फरवरी को होगी लॉन्च, सबसे अफोर्डेबल एसयूवी साबित हो सकती है ये कार

प्रकाशित: फरवरी 10, 2021 01:53 pm । भानुरेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 3.7K Views
  • Write a कमेंट

Unofficial Bookings For The Renault Kiger Have Begun

  • 15 फरवरी को आखिरकार लॉन्च कर दी जाएगी काइगर एसयूवी
  • कुछ डीलरशिप्स पर अनॉफिशियल बुकिंग हो गई है शुरू
  • 5 लाख से 9 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है इसकी कीमत 
  • 72 पीएस की पावर वाले 1.0 लीटर पेट्रोल और 100 पीएस की पावर वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की मिलेगी चॉइस
  • दोनों इंजन के साथ मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन

रेनॉल्ट ने अपनी अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी काइगर को 15 फरवरी के दिन लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। कुछ डीलरशिप्स पर इस कार की अनॉफिशियल बुकिंग शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसकी खेप शोरूम तक पहुंचने लगेगी। 

रेनो काइगर (renault kiger) को निसान मैग्नाइट वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है और इसमें इंजन ऑप्शंस भी मैग्नाइट वाले ही मिलेंगे। हालांकि काइगर के लुक्स निसान मैग्नाइट एसयूवी से काफी अलग होंगे। ​यहां निसान मैग्नाइट और काइगर के बीच 10 अंतर के बारे में आप जान सकते हैं। 

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि इस 5 सीटर कार में निसान मैग्नाइट वाले इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल दिए जाएंगे। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। दोनों ही पेट्रोल इंजन के साथ इसमें अलग-अलग ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी दिए जाएंगे। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स और टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसका नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, टर्बोचार्ज्ड इंजन का पावर आउटपुट 100 पीएस और 160 एनएम है।

फीचर्स के तौर पर इस अपकमिंग सब 4 मीटर एसयूवी कार में एयर प्योरिफायर, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलैस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस चार्जर, 29 लीटर तक की केबिन स्टोरेज कैपेसिटी जैसी चीजें मिलेंगी। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। 

काइगर एसयूवी लॉन्च होने के बाद सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कुल 9 कारें हो जाएंगी, जिनमें टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, मारुति विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिंद्रा एक्सयूवी300 शामिल है। रेनो काइगर की प्राइस 5 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है जिससे मैग्नाइट की तरह ये भी सबसे अफोर्डेबल एसयूवी साबित होगी। 

was this article helpful ?

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
S
shakeel ahemad
Feb 12, 2021, 7:07:43 PM

बेस्ट ऑफ कार 2021

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    G
    ganesan r
    Feb 12, 2021, 1:16:05 PM

    It looks like a beefed up version of Kwid.. But Renault known for its best in class driving experience is expected to tick all the right boxes. Kiger should not stop with initial momentum like Duster.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      और देखें on रेनॉल्ट काइगर 2021-2023

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience