रेनो क्विड ईवी (डासिया स्प्रिंग ईवी) भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
स्प्रिंग ईवी को सबसे पहले यूरोपियन मार्केट में फरवरी 2024 में रेनो के बजट ब्रांड डासिया के बैनर तले शोकेस किया गया था। डासिया ईवी एक तरह रेनो क्विड का एक ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन है। पहली बार न्यू जनरेशन स्प्रिंग ईवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसे देखने के बाद ये माना जा रहा है यहां इसे रेनो क्विड ईवी के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
स्पाय शॉट्स में क्या खास आया नजर
स्प्रिंग ईवी को पूरी तरह से कवर के साथ देखा गया है मगर इसके फ्रंट में डासिया के लोगो को साफ देखा जा सकता है जो इसमें चार्जिंग पोर्ट कवर का भी काम करेगा। नई क्विड ईवी में हेडलाइट्स को फ्रंट बंपर पर रखा गया है और ये चीज यूरोपियन मार्केट में शोकेसिंग के दौरान भी नजर आई थी। इसके अलावा टेस्ट किए जा रहे मॉडल को बिना कवर वाले स्टील व्हील्स के साथ देखा गया है। इसके बैक पोर्शन में कवर किए गए इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉयलर को भी देखा जा सकता है। इसमें शार्क फिन एंटीना भी दिया गया है।
स्प्रिंग ईवी के इंटीरियर की भी हल्की सी झलक देखने को मिली है जो इसके इंटरनेशनल मॉडल जैसी लग रही है। इसके इंटीरियर में फ्लोटिंग टचस्क्रीन दी गई है जो 10 इंच की यूनिट हो सकती है। इसके अलावा इसमें 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है जिसके सेंटर में 'डासिया' का लोगो लगा है।
अन्य संभावित फीचर्स
इसके इंटरनेशनल वर्जन की तरह इंडियन वर्जन में भी 7 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑल 4 पावर विंडो, ऑटोमैटिक एसी और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, एक रियर व्यू कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
बता दें कि स्प्रिंग ईवी के ग्लोबल मॉडल में लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है।
संभावित बैटरी पैक और रेंज
स्प्रिंग ईवी के इंटरनेशनल वर्जन में 26.8 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है और इसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 220 किलोमीटर से ज्यादा है। इसमें दो तरह की इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई है जो वेरिएंट अनुसार चुनी जा सकती है।
डीसी फास्ट चार्जर से इस एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार को 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 45 मिनट का समय लगता है। इसमें व्हीकल 2 लोड फंक्शन दिया गया है जो दूसरे इलेक्ट्रिक उपकरणों को कार से पावर सप्लाय करने में मदद करता है।
संभावित कीमत और मुकाबला
रेनो क्विड ईवी को भारत में 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरूआती कीमत 7 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी जा सकती है। इसका मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी और टाटा टियागो ईवी से रहेगा।