Login or Register for best CarDekho experience
Login

जानें ऑन-रोड कितना माइलेज देता है रेनो डस्टर का पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट 

प्रकाशित: नवंबर 04, 2019 01:59 pm । nikhilरेनॉल्ट डस्टर

रेनो डस्टर भारतीय खरीदारों के बीच एक बेहद पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। कंपनी ने हाल ही में इसका फेसलिफ्ट अपडेट लॉन्च किया था। यह 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। हाल ही में हमे डस्टर के आरएक्सएस (ओ) पेट्रोल-ऑटोमैटिक (सीवीटी) वेरिएंट को चलाने का मौका मिला, जिसकी एक्स-शोरूम इंडिया प्राइस 10 लाख रुपये है। इस दौरान हमने इसका ऑन-रोड माइलेज टेस्ट किया जिसके परिणाम निम्नानुसार है:-

इंजन

1498 सीसी

पावर

106 पीएस

टॉर्क

142 एनएम

ट्रांसमिशन

सीवीटी ऑटोमैटिक

माइलेज (एआरएआई)

15 किमी/लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

11.68 किमी/लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाईवे)

14.54 किमी/लीटर

डस्टर का पेट्रोल-सीवीटी वेरिएंट हाईवे और सिटी दोनों जगह कंपनी द्वारा दावाकृत एआरएआई माइलेज के आंकड़े को छूने में असफल रही। रेनो की इस गाड़ी ने हमे सिटी में लगभग 12 किमी/लीटर का माइलेज दिया। वहीं, हाईवे पर यह सिटी कंडीशन से लगभग 3 किमी/लीटर का ज्यादा माइलेज देने में सक्षम रही।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि एआरएआई द्वारा माइलेज की गणना आदर्श स्थितियों में की जाती है। ऐसे में एआरएआई और ऑन-रोड माइलेज फिगर में अंतर आना स्वाभाविक भी है।

यह भी पढ़ें: बीएस6 नॉर्म्स लागू होने पर रेनो डस्टर, कैप्चर और लॉजी में मिल सकते हैं नए पेट्रोल इंजन

हमने कंपास ट्रेलहॉक के माइलेज को बेहतर ढंग से जांचने और सिटी-हाईवे पर इसके औसत आंकड़े की गणना के लिए इसे तीन अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-

50% सिटी और 50% हाईवे पर

25% सिटी और 75% हाईवे पर

75% सिटी और 25% हाईवे पर

12.95 किमी/लीटर

13.7 किमी/लीटर

12.28 किमी/लीटर

हमारे माइलेज टेस्ट के अनुसार डस्टर ऑटोमैटिक सिटी और हाइवे में बराबर अनुपात में ड्राइविंग करने पर लगभग 13 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है। ज्यादातर हाईवे या बेहद कम ट्रैफिक वाली सड़कों पर ट्रेलहॉक 13 से 14 किमी/लीटर का माइलेज निकाल सकती है।वहीं, अधिकांश सिटी ड्राइविंग कंडीशन में यह एसयूवी लगभग 12 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है।

माइलेज ड्राइविंग की स्थिति, कार की स्थिति और ड्राइविंग पैटर्न पर भी निर्भर करता है, ऐसे में आपके निष्कर्ष हमसे भिन्न हो सकते हैं। यदि आपके पास भी रेनो डस्टर कार का पेट्रोल-सीवीटी वेरिएंट हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव को जरूर बताएं।

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 405 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट डस्टर पर अपना कमेंट लिखें

C
chinmaya samal
Jan 13, 2022, 9:00:22 AM

I have Duster petrol cvt RXS. I have done Bangalore to Rourkela twice. I covered 1850km using 138 ltr giving me approx 13.5 km/ltr economy. However, in MID it shows 10.5km/l.

S
sriram narayanaswamy
Jan 12, 2021, 11:00:35 PM

I bought a Duster CVT Petrol in Nov 2019. I get about 11 on the highway(regular mode) and 8 in the city with AC on. Eco mode is useless to drive for me. I've not measured with the paddle shift on.

F
farmash
Feb 23, 2020, 9:28:15 PM

I Picked up a Used Duster CVT, the best kmpl I've got is 7 in City. Quite Appaling considering the Power in eco mode (7 in Eco mode, wouldn't dare try the Sports mode) is very Average.

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत