• English
  • Login / Register

रेनो ला रही है विंटर सर्विस कैंप, मिलेंगे ढेरों फायदे

प्रकाशित: नवंबर 10, 2017 02:10 pm । khan mohd.रेनॉल्ट कैप्चर

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Renault Duster

अगर आपके पास रेनो की कार है तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। रेनो इंडिया इस साल का पहला विंटर सर्विस कैंप शुरू करने जा रही है। इस कैंप में कारों का रूटीन चेकअप करने के अलावा चुनिंदा पार्ट्स और सर्विस पर आकर्षक डिस्काउंट दिया जाएगा। पैसेंजर कारों के लिए आयोजित यह सर्विस कैंप कंपनी के देशभर में मौजूद 300 डीलरशिप पर आयोजित होगा। यह कैंप 13 नवंबर से 19 नवंबर 2017 तक चलेगा।

कंपनी के अनुसार सर्दियों के मौसम में तापमान गिरने से कारों की परफॉर्मेंस पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और इस कैंप का मुख्य उद्देश्य कारों की बेहतर परफॉर्मेंस को सुनिश्चित करना है। अगर आप रेनो के पुराने ग्राहक हैं तो आप भी अपने नजदीकी रेनो सर्विस सेंटर पर जाकर इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं।

ग्राहकों को बिक्री के बाद बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेनो समय-समय पर ऐसी सेवाएं लाती रही है। हाल ही में कंपनी ने रेनो फाइनेंस, रेनो सिक्योर और रेनो एप समेत कई सर्विस शुरू की है। भारत में कंपनी के फिलहाल 300 डीलरशिप है, जिन्हें इस साल के अंत तक 320 तक लेकर जाने की योजना है।

was this article helpful ?

रेनॉल्ट कैप्चर पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience