Login or Register for best CarDekho experience
Login

अब भारत में ही तैयार होगी रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट, कीमत में हुई भारी कटौती

प्रकाशित: मई 24, 2024 07:22 pm । भानु
1863 Views

लग्जरी ब्रांड रेंज रोवर की सहयोगी कंपनी जगुआर लैंड रोवर अब रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी की असेंबलिंग अब भारत में ही करेगी ताकि इन्हें भारत में मिल रही डिमांड को पूरा किया जा सके। इससे पहले जगुआर लैंड रोवर सोलीहल यूके में अपनी एसयूवी मैन्यूफैक्चरिंग करती आई थी मगर अब पहली बार कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी का प्रोडक्शन यूनाइटेड किंग्डम से बाहर किया जाएगा जिससे भारत में इनका वेटिंग पीरियड कम हो जाएगा। मेड इन इंडिया रेंज रोवर एसयूवी की डिमांड यहां पूरी होगी और इनकी ग्लोबल डिमांड यूके प्लांट से पूरी की जाएगी।

कीमत में हुई भारी कटौती

बता दें कि रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट के कुछ वेरिएंट्स की असेंबलिंग भारत में ही होती है। ऐसे में अब भारत में ही तैयार की जाने वाली इन लग्जरी एसयूवी कारों की कीमत और कम हो जाएगी जो कि इस प्रकार से है:

मॉडल

पिछली कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

रेंज रोवर स्पोर्ट 3.0 एल पेट्रोल डायनामिक एसई

1.69 करोड़ रुपये

1.40 करोड़ रुपये

29 लाख रुपये

रेंज रोवर स्पोर्ट 3.0 एल डीजल डायनामिक एसई

1.69 करोड़ रुपये

1.40 करोड़ रुपये

29 लाख रुपये

रेंज रोवर 3.0 एल पेट्रोल ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी*

3.16 करोड़ रुपये

2.60 करोड़ रुपये

56 लाख रुपये

रेंज रोवर 3.0 एल डीजल एचएसई एलडब्ल्यूबी*

2.81 करोड़ रुपये

2.36 करोड़ रुपये

45 लाख रुपये

*लॉन्ग व्हील बेस

कीमत एक्सशोरूम के अनुसार

रेंज रोवर का मिड पेट्रोल पावर्ड वेरिएंट लॉन्ग व्हील बेस पर ग्राहक सबसे ज्यादा बचत कर सकते हैं वहीं एंट्री लेवल रोंज रोवर स्पोर्ट वेरिएंट्स पर भी अब मेड इन इंडिया होने के कारण बेनिफिट मिलेगा।

पावरट्रेन

मेड इन इंडिया रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट में 3 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ही दिया गया है जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

मॉडल

रेंज रोवर पेट्रोल ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी/रेंज रोवर स्पोर्ट पेट्रोल डायनेमिक एसई

रेंज रोवर डीजल डायनेमिक एचएसई एलडब्ल्यूबी/रेंज रोवर स्पोर्ट डीजल डायनेमिक एसई

इंजन

3-लीटर टर्बो पेट्रोल

3-लीटर

पावर

400 पीएस

350 पीएस

टॉर्क

550 एनएम

700 एनएम

इन इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है। रेंज रोवर के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स में 4.4 लीटर वी8 पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो भारत में नहीं बनेगा।

भारत में काफी ज्यादा है डिमांड

मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में रेंज रोवर की एसयूवी कारों की डिमांड 160 प्रतिशत तक पहुंचद गई है इसलिए कंपनी को इन्हें भारत में ही तैयार करने का फैसला करना पड़ा। 2011 से जगुआर लैंड रोवर टाटा मोटर्स के साथ मिलकर कुछ व्हीकल्स बना रही है। अभी तक पुणे के चाकन प्लांट में करीब 10 जगुआर लैंड रोवर की कारें असेंबल हो चुकी है जिनमें रेंज रोवर वेलार और रेंज रोवर इवोक शामिल है। इस कदम के बाद ना सिर्फ इस कंपनी की एसयूवी ज्यादा अफोर्डेबल हो जाएंगी बल्कि इनका वेटिंग पीरियड भी गिरेगा।

मेड इन ​इंडिया रेज रोवर की डिलीवरी शुरू हो चुकी है और रेंज रोवर स्पोर्ट की डिलीवरी 16 अगस्त 2024 से शुरू की जाएगी।

अपकमिंग एसयूवी

वर्तमान में लैंड रोवर रेंज रोवर के लाइनअप में रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट, रेंज रोवर वेलार और रेंज रोवर इवोक मौजूद हैं। इसके अलावा रेंज रोवर एक फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी भी तैयार कर रही है जिससे 2024 के आखिर में पर्दा उठाया जाएगा और इसके बाद ऑल इलेक्ट्रिक रेंज रोवर स्पोर्ट 2025 तक लॉन्च होगी जिसकी मैन्यूफैक्चरिंग केवल यूके में ही होगी।

Share via

लैंड रोवर रेंज रोवर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

रेंज रोवर स्पोर्ट

4.373 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

रेंज रोवर

4.5160 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल10.42 किमी/लीटर
डीजल13.16 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत