Login or Register for best CarDekho experience
Login

कार केयर टिप्सः अगर आप अपने पालतू जानवरों को कार में लेकर चलते हैं साथ तो इन चीजों को करें फॉलो

प्रकाशित: मई 15, 2023 02:56 pm । भानु

यदि आप पैट्स रखने का शौक रखते हैं तो आपको ये मालूम ही होगा कि इनके होने से कितना जुड़ाव और खुशी का अनुभव होता है। लेकिन जब बात कार की आती है तो इन सब चीजों के बदले आपको कुछ चीजों से समझौता करना पड़ता है। पैट्स के बाल झड़ने से लेकर उनके मैले पंजे और मल के निशान आपकी कार को गंदा कर सकते हैं। हालांकि कुछ कार केयर टिप्स अपनाकर आप अपने व्हीकल को इन सब चीजों से बचा सकते हैं जो हम आपके साथ आर्टिकल के जरिए शेयर करने जा रहे हैं।

वैक्यूम क्लीनर से हटा सकते हैं पैट्स के झड़ने वाले बाल

इस समस्या से निदान पाने के लिए वैक्यूम क्लीनर ही सबसे कारगर साबित हो सकता है। इसके डस्ट को खींच लेने की क्षमता के रहते ये कार की सीट्स, कारपेट और कार के कोने कोने से झड़े हुए बालों को निकाल सकता है।

हालांकि वैक्यूम क्लीनर में ब्रश या पैट हेयर रिमूवल भी लगा होना चाहिए। वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते वक्त आप ये जरूर ध्यान रखें कि आपके पैट्स गाड़ी में किन जगहों पर जाकर ज्यादा बैठते हैं। इन्हीं जगहों पर इन अटैचमैंट्स को ज्यादा घुमाएं।

कारपेट एरिया में भी इन्हीं तकनीकों का इस्तेमाल करें जिससे आपकी गाड़ी पूरी तरह से साफ रह सके। आप इस प्रक्रिया के लिए रबर ग्लव्स या डैंप स्पंज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे बालों को एकत्रित किया जा सके।

भूले नहीं सीट्स और एयर वेंट्स के बीच में मिलने वाले गैप्स में भी ये चीजें मौजूद हो सकती है। इसके लिए नोजल एक्सटेंशंस का इस्तेमाल करें जो इन छोटे छोटे गैप्स में से बालों को खींच सकते हैं।

यदि बाल ज्यादा ही फैलें हों तो स्पेशल पैट हेयर रिमूवल या लिंट रोलर का इस्तेमाल करें। ये टूल्स खासतौर से अपहोल्स्ट्री और कारपेट्स से बालों को खींचने के काम के लिए ही बने हैं।

लगातार वैक्यूम क्लीनिंग से ना केवल आपकी कार हमेशा साफ सुथरी नजर आएगी, बल्कि इससे केबिन की आबो हवा भी अच्छी रहती है।

यह भी पढ़ेंः भारत में 2027 तक डीजल गाड़ियों पर बैन लगाने की सिफारिश: पहले इन 3 चुनौतियों का जरूरी है समाधान

दाग हटाएं

पैट्स के झड़े हुए बालों को हटाने के बाद अब अगला काम जो आपको करना चाहिए वो ये कि आपकी कार के दरवाजों पर रह गए दागों को साफ करें। जो लोग अपनी कार में रोजाना डॉग्स के साथ सफर करते हैं, उन्हें इस समस्या के बारे में ज्यादा जानकारी होगी। डॉग्स की आदत होती है कि वो बाहर देखने के लिए अपने पंजे हमेशा दरवाजों पर टिकाते हैं जिससे उनकी नाक से निकलने वाला पानी और नाक के निशान विंडो पर रह जाते हैं। हालांकि मार्केट में इन्हें साफ करने के लिए काफी तरह के क्लीनिंग प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। ऐसे में दरवाजों की प्रभावित सतहों पर तोलिए को इस्तेमाल में लेते हुए इन प्रोडक्ट्स के जरिए साफ सफाई करें। थोड़ी सी मेहनत करने से ये दाग हट जाएंगे और आपकी कार के दरवाजे हमेशा साफ दिखाई देंगे।

बदबू को ऐसे करें दूर

डॉग्स के बाल झड़ने की समस्या के अलावा कार ओनर्स को बदबू से भी अक्सर सामना करना पड़ता है। ये बदबू कार की सीट से आती है और कार में रोजाना आप इसे महसूस भी कर सकते हैं। यदि आपका डॉग कार में उल्टी कर देता है या उसे कोई चोट वगैरह लगी हो तो इसकी बदबू कई दिनों तक कार के केबिन में बनी रह सकती है।

हालांकि इस बदबू को भी काफी आसान तरीके से दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप सीटों पर फैब्रिक रिफ्रेशर का छिड़काव करें और उसका असर देखने के लिए सीटों को सूंघ कर देखें। यदि फिर भी बदबू आ रही है तो बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आपको काफी फायदा होगा।

कारपेट एरिया पर बेकिंग सोडा छिड़के और उसे 24 घंटे के लिए विधिवत रहने दें। इसके बाद उसे पूरी तरह से हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप चाहें तो एयर फ्रैशनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जो ना केवल आपकी कार के केबिन की हवा को ताजा कर देगा बल्कि एक अच्छी सुगंध भी उसमें बनी रहेगी।

यह भी पढ़ेंः भारत में एक और जगह मिला लिथियम का बड़ा भंडार, अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी तैयार करने के लिए ज्यादा आत्मनिर्भर बन सकेंगे हम

अच्छी क्वालिटी की पैट फ्रेंडली एसेसरीज खरीदें

यदि आप ने नही ले रखी हो तो हम आपको अच्छे क्वालिटी के कारपेट और सीट कवर खरीदने की सलाह देंगे। ये पूरी तरह से एक फायदे का सौदा है क्योंकि ये स्क्रैच और बदबू को दूर रखने में कारगर साबित होते हैं। इन कवर्स को आप हर सप्ताह धो सकते हैं और अपनी कार के अंदर के वातावरण को अच्छा बनाए रख सकते हैं। इसके अलावा आपके डॉग्स या बिल्लियों के द्वारा कार राइड के दौरान उनके उल्टी करने पर ये उससे बचाव कर सकते हैं। इसके साथ ही ये आपके पैट्स को कंफर्ट देने का काम भी कर सकते हैं।

इसके अलावा फ्लौर मैट खरीदना भी काफी कारगर साबित हो सकता है। ये ना केवल दाग धब्बों को लगे रहने से बचाव कर सकता है, बल्कि आपके कार की अपहोल्स्ट्री को भी सुरक्षित रख सकता है। चूंकि बहुत ज्यादा बदबू को दूर कर देना उतना आसान नहीं होता है, इसलिए मैट्स का इस्तेमाल तभी करें जब आप अपने पैट्स के साथ कार में सफर कर रहे हो।

यह भी पढ़ेंः कार में इन 10 वार्निंग सिग्नल को कभी ना करें इग्नोर, जानिए क्या हैं इनके मतलब

प्रोफेशनल्स की लें मदद

आपकी अच्छी तैयारी के बावजूद भी यदि आपके पैट्स कार को गंदा कर सकते हैं। यदि कार के अंदर जिद्दी दाग रह जाते हैं और कोई दूसरी पैट्स से संबंधित समस्याओं का आप सामना कर रहे हैं तो साफ सफाई के लिए प्रोफेशनल्स की मदद लें। इससे ना सिर्फ आपकी कार फिर से फ्रैश हो जाएगी बल्कि आप पर उसे साफ करने का भारी बोझ नहीं रहेगा।

अपने पैट्स की सुरक्षा का भी रखें ख्याल

जिस तरह से सीट बेल्ट्स इंसानों की सेफ्टी के लिए जरूरी है उसी तरह पैट्स हार्नेस भी एक अहम फीचर है। ऐसे में एक हाई क्वालिटी के पैट हार्नेस से आप अपने पालतू जानवरों को चोटिल होने से बचा सकते हैं। हार्नेस में एडजस्टेबल स्ट्रैप्स दिए गए होते हैं जो आपके पैट्स के साइज और उसकी ब्रीड के अनुसार अच्छे से फिट हो जाते हैं। कार के सीट बेल्ट सिस्टम में हार्नेस को सुरक्षित तरीके से लगाने से आपके पैट्स एक ही जगह बैठे रहते हैं जिससे उन्हें कोई चोट लगने का खतरा नहीं होता है।

हर पैट ओनर को अपने पालतू जानवर की सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है। अच्छी तरह से फिट किया गया हार्नेस अचानक से कार के ब्रेक लगने या किसी दुर्घटना का शिकार होने से बचाव कर सकता है। इसके साथ ही स्क्रीन्स और बैरियर्स के जरिए आप ड्राइवर को डिस्टर्ब होने से भी बचा सकते हैं। इन कार केयर टिप्स को फॉलो करते हुए बिना चिंता के अपने पैट्स के साथ आरामदायक सफर का लुत्फ उठा सकते हैं।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 190 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.42 - 2.01 करोड़*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत