कार में इन 10 वार्निंग सिग्नल को कभी ना करें इग्नोर, जानिए क्या हैं इनके मतलब

प्रकाशित: अप्रैल 24, 2023 04:44 pm । सोनू

  • 388 Views
  • Write a कमेंट

इन सिग्नल को नजरअंदाज करने पर आपकी गाड़ी बीच रास्ते आपको धोखा दे सकती है और फिर इसे सही करवाने में ज्यादा पैसे खर्च हो सकते हैं

Maruti Fronx Instrument Cluster

आपकी कार का डैशबोर्ड एक स्पेसक्राफ्ट के कंट्रोल सेंटर की तरह है, जहां आपको अपनी गाड़ी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी मिलती है। यहां आपको फ्यूल लेवल से लेकर इंजन टेंपरेचर तक सभी संभावित समस्याओं के वार्निंग सिग्नल मिलते हैं। 

इन सिग्नल को नजरअंदाज करने पर आपको गाड़ी की मरम्मत में ज्यादा खर्चा करना पड़ सकता है या फिर आप किसी हादसे का शिकार भी हो सकते हैं। इस खबर में हमने कार के डैशबोर्ड पर मिलने वाले दस वार्निंग सिग्नल के बारे में विस्तार से बताया है जिन्हें आपको कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। 

इंजन टेंपरेचर वार्निंग लाइट

Dashboard Engine Overheating warning

क्या दिखेगाः एक समूद्री जहाज या पानी में डूबी हुई चाबी जैसा आइकन

यह वार्निंग लाइट इस बात का इशारा कर रही है कि आपकी कार का इंजन ज्यादा गर्म हो रहा है और आपको तुरंत इंजन बंद कर देना चाहिए, जिससे इसमें कोई खराबी ना हो। ओवरहीटिंग के कारण रेडिएटर, वाटर पंप और थर्मोस्टेट खराब हो सकता है।

यह भी पढ़ें: गर्मियों में ऐसे करें अपनी कार की केयर, नहीं आएगी कोई परेशानी

टायर प्रेशर वार्निंग लाइट

Tyre Pressure Warning

क्या दिखेगाः एक उबलती हुई कड़ाही जैसा आइकन

अगर कार के डैशबोर्ड पर आपको ऐसी लाइट दिख रही है तो इसका मतलब ये है कि आपकी गाड़ी के एक या उससे ज्यादा टायर में हवा का प्रेशर कम है। कम टायर प्रेशर में ड्राइव करने पर कार की हैंडलिंग और माइलेज प्रभावित हो सकता है, इसलिए इस समस्या का तुरंत समाधान करना आवश्यक है।

ऑयल प्रेशर वार्निंग

Oil Pressure Warning

क्या दिखेगा: एक जादूई जिन्न का चिराग जैसा आइकन

इस वार्निंग लाइट का मतलब है कि आपकी कार का ऑयल प्रेशर कम है जिसे नजरअंदाज करने पर आपकी गाड़ी के इंजन को भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे में आपको तुरंत ऑयल लेवल और प्रेशर चेक करना चाहिए और अगर यह चीज सही है तो फिर कुछ समय के लिए कार को बंद कर देना चाहिए।

ट्रेक्शन कंट्रोल

Traction Control Warning

क्या दिखेगाः कार और टायर के घुमावदार लाइन के निशान जैसा आइकन

ट्रेक्शन कंट्रोल वार्निंग लाइट आपको आपकी कार के ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम में खराबी की चेतावनी देता है, जिससे ढ़लान या खराब कंडिशन में गाड़ी को नियंत्रण में रखने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।

इंजन वार्निंग

Engine Warning Light

क्या दिखेगाः एक पनडुब्बी जैसा आइकन

इंजन वार्निंग लाइट कई समस्याओं का संकेत दे सकती है जिसमें इंजन में कोई बड़ी गड़बड़ी भी शामिल है। अगर इंजन लाइट चमक रही है या ब्लिंक कर रही है तो इसका मतलब ये संकेत दे रही है कि इंजन में मिसफायर हो रहा है।

एंटी-लॉक ब्रेक वार्निंग

ABS Warning Light

क्या दिखेगाः आमतौर पर पीले या ऑरेंज कलर की लाइट जलती है

यह वार्निंग लाइट आपकी कार के एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी होने का संकेत देती है, जो इमरजेंसी में आपके सुरक्षित ब्रेक लगाने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है।

यह भी पढ़ें: ऑल्टो 800 के साथ 40 साल बाद खत्म हुआ मारुति 800 का भारत में सफर, इसके इतिहास पर डालिए एक नजर

बैटरी अलर्ट

Battery Warning Light

क्या दिखेगाः एक रोबोट जैसा फेस जिसमें प्लस और माइनस के निशान

अगर आपको कार के डैशबोर्ड पर यह वार्निंग लाइट दिखती है तो इसका मतलब ये है कि आपकी कार की बैटरी खराब हो रही है। इससे आपकी कार स्टार्ट होना बंद हो सकती है या गाड़ी चलते हुए रूक सकती है। ऐसे में आपको जल्दी से जल्दी इस समस्या को सही करवाना चाहिए।

फ्यूल इंडिकेटर सिंबल

Fuel level indicator

क्या दिखेगाः एक फ्यूल पंप

फ्यूल इंडिकेटर सिंबल यह संकेत देता है कि आपकी गाड़ी के टैंक में कितना फ्यूल बचा है। अगर यह सिंबल ऑरेंज या पीले कलर में है तो इसका मतलब ये है कि आपकी कार में फ्यूल कम है और आपको जल्दी से इसे रिफ्यूल करवा लेना चाहिए।

सीट बेल्ट रिमाइंडर लाइट

Seatbelt Warning

क्या दिखेगाः बेल्ट से बंधा व्यक्ति

यह वार्निंग लाइट ड्राइवर और पैसेंजर को अपना सीटबेल्ट लगाने की याद दिलाता है। यदि सीटबेल्ट बांधने के बाद भी बत्ती जलती रहती है तो सीटबेल्ट सेंसर में खराबी हो सकती है। इन दिनों कारों में व्यक्ति के सीटबेल्ट नहीं लगाने तक वार्निंग लाइट के साथ ऑडियो अलर्ट भी मिलता है।

क्रूज कंट्रोल इंडिकेटर

Cruise Control Indicator

क्या दिखेगाः एक घड़ी जिसमें सुबह के 10 बजने जैसा आइकन

जब क्रूज कंट्रोल ऑन हो और इस्तेमाल में लिया जा रहा हो तब क्रूज कंट्रोल इंडिकेटर दिखता है। अगर लाइट जल रही है तो यह सिस्टम में खराबी का संकेत दे रहा है और आपको इसकी जांच करवानी चाहिए।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience