पोर्श मैकन आर4 लॉन्च, कीमत 76.84 लाख रूपए
प्रकाशित: नवंबर 15, 2016 05:40 pm । tushar । पोर्श मैकन 2013-2019
- 15 Views
- Write a कमेंट
पोर्श ने मैकन एसयूवी का ‘आर4’ वेरिएंट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 76.84 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) है। अन्य पोर्श कारों की तरह मैकन आर4 को भी जर्मनी से इंपोर्ट कर भारत में बेचा जाएगा। भारत में मौजूद पोर्श कारों की रेंज में यह सबसे अफॉर्डेबल कार है।
भारत में इसका मुकाबला दो कारों से होगा। कीमत के लिहाज़ से बात करें तो पहली है जगुआर की एफ-पेस (72.35 लाख रूपए, एक्स-शोरूम, मुंबई)। हालांकि ये कार सिर्फ डीज़ल में उपलब्ध है। इस में 2.0 लीटर और 3.0 लीटर के इंजन का विकल्प मिलता है। पेट्रोल इंजन के आधार पर तुलना करें तो इसकी टक्कर मर्सिडीज़-बेज़ जीएलई 400 4मैटिक (86.38 लाख रूपए, एक्स-शोरूम, मुंबई) से होगी। जीएलई 400 4मैटिक में 3.0 लीटर का वी-6 पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन 333 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क देता है। यह 0 से 100 की रफ्तार 6.0 सेकंड में पकड़ लेती है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मैकन आर4 में 2.0 लीटर का 4-सिलेन्डर इंजन लगा है। इसकी पावर 252 पीएस और टॉर्क 370 एनएम है। यह इंजन पोर्श के 7-स्पीड ‘पीडीके’ डबल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 229 किलोमीटर प्रति घंटा है और 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 6.7 सेकंड का समय लगता है।
डिजायन के मामले में मैकन आर4 काफी शार्प है। हाइलाइटर के तौर पर इस में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। यहां एयर सस्पेंशन, बाई-जेनन/एलईडी हैडलैंप्स, पैनारोमिक सनरूफ और हीटेड सीटों का विकल्प भी मिलेगा।
केबिन में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8 तरह से एडजस्ट होने वाली इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, पावर टेलगेट और पैडल शिफ्टर के साथ मल्टी फंक्शन स्पोर्ट वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसे पोर्श की मुम्बई, अहमदाबाद, गुड़गांव (गुरूग्राम), बेंगलुरू, कोची और कोलकाता में स्थित डीलरशिप से खरीदा जा सकता है।