पोर्शे पेनामेरा का डीज़ल एडिशन लॉन्च, कीमत 1.04 करोड़ रूपए
प्रकाशित: जनवरी 21, 2016 01:44 pm । raunak । पोर्श पैनामेरा 2017-2021
- 23 Views
- Write a कमेंट
पोर्शे इंडिया ने स्पोर्ट्स कार पेनामेरा का डीज़ल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.01 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, मुबंई) रखी गई है। इसमें 3.0-लीटर वी6 डीज़ल इंजन दिया गया है। जो 250एचपी की पावर देता है। पेनामेरा डीज़ल एडिशन में कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं।
एक्सटीरियर की बात करें तों पेनामेरा डीज़ल एडिशन को आकर्षक डिज़ायन के साथ ग्लॉसी ब्लैक कलर में उतारा गया है। यह फोर डोर (चार दरवाजे) स्पोर्ट्स कार है। इसमें पोर्शे के एंट्री एंड ड्राइव फीचर का विकल्प भी मिलेगा। इसमें पेनामेरा टर्बो-2 डिजायन वाले 19 इंच के अलॉय व्हील स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके अलावा बाई-जेनन हैडलैंप्स के साथ पोर्शे का डायनामिक लाइट सिस्टम (पीडीएलएस) भी स्टैंडर्ड मिलेगा।
इंटीरियर की बात करें तो पेनामेरा का केबिन लग्ज़री बनाया गया है। इसमें ब्लैक-लक्सर बेज़ कलर के कॉम्बिनेशन वाली लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। स्टीयरिंग व्हील को स्पोर्टी डिज़ायन में रखा गया है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन वाला पोर्शे कम्युनिकेशन मैनेजमेंट (पीसीएम) सिस्टम मिलेगा। जिसमें ऑडियो, नेविगेशन व कम्युनिकेशन फीचर्स मिलेंगे। ऑडियो के बोस का 14 स्पीकर वाला 585 वॉट का साउंड सिस्टम दिया गया है। अडॉप्टिव एयर सस्पेंशन सिस्टम के साथ पोर्शे का एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट (पीएएसएम) सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा पार्क असिस्ट (फ्रंट व रियर), रिवर्स कैमरा, सनरूफ और 4-जोन क्लाईमेट कंट्रोल समेत कई स्टैंडर्ड फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : नए नाम और इंजन के साथ आएंगी पोर्शे की बॉक्सटर और केमैन