Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में लॉन्च हुईं पोर्श की शानदार स्पोर्ट्स कारें

संशोधित: फरवरी 15, 2017 03:06 pm | jagdev

पोर्श ने भारत में अपनी दो नई स्पोर्ट्स कार 718 केमैन और 718 बॉक्स्टर को लॉन्च कर दिया है। 718 केमैन की कीमत 81.63 लाख रूपए और 718 बॉक्स्टर की कीमत 85.53 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

718 बॉक्स्टर दो सीटों वाली कन्वर्टेबल स्पोर्ट्स कार है, जबकि 718 केमैन इसका हार्ड टॉप वर्जन है। 718 बॉक्स्टर का मुकाबला मर्सिडीज़ की एएमजी एसएलसी43 से है, इसकी कीमत 77.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 718 केमैन के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है।

इनके पुराने वर्जन में 3.5 लीटर का इंजन लगा था, जबकि नए वर्जन में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह 300 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क देता है। पुराने वर्जन की तुलना में इनमें 35 पीएस की ज्यादा पावर और 100 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा। इंजन के साथ 7-स्पीड ‘पीडीके' ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 275 किमी प्रति घंटा है, 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 4.7 सेकंड का समय लगेगा।

ये बदलाव हुए हैं

718 बॉक्स्टर और 718 केमैन का अगला हिस्सा नया है, यहां चौड़े एयरडैम और नए डिजायन वाले बाय-जेनन हैडलैंप्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई हैं। पीछे की तरफ चौड़ी पट्टी पर पोर्श की बैजिंग दी गई है, जो इसे स्टाइलिश और आकर्षक बनाती है। दिलचस्प बात ये है कि पोर्श ने इस में ऑल एलईडी हैडलैंप्स के फीचर को ऑप्शनल रखा हुआ है।

कुछ नए बदलाव इनके केबिन में भी हुए हैं। 718 बॉक्स्टर और 718 केमैन में 918 स्पाइडर डिजायन वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। स्टीयरिंग पहले के मुकाबले ज्यादा रिस्पॉन्सिव है, यह तेज़ रफ्तार में दिशा बदलने पर भी संतुलित रहता है। इस में पोर्श कम्युनिकेशन मैनेजमेंट (पीसीएम) स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके ब्रेक और सस्पेंशन सिस्टम को भी पहले से बेहतर बनाया गया है।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत