इन पांच शहरों में आज से रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीज़ल के दाम
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने एक मई यानी आज से पायलट प्रोजेक्ट को लागू कर दिया है। इस के तहत अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव होगा। शुरूआत में यह प्रोजेक्ट पांच शहरों पुद्दुचेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में लागू किया गया है। अगर यह पायलट प्रोजेक्ट कामयाब होता है तो पूरे देश में इस योजना को लागू किया जा सकता है।
मौजूदा समय में स्थिति ये है कि हर 15 दिन में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बदलाव होता है, लेकिन नई व्यवस्था के तहत रोजाना तेल की कीमतें बदलेंगी। पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बदलना चार बातों पर निर्भर है, इन में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत, मुद्रा विनिमय दर, राज्य सरकारों द्वारा लगाया गया वैट और केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई एक्साइज ड्यूटी शामिल है। टैक्स और ड्यूटी तो एक दर पर बने रहते हैं लेकिन कच्चे तेल की कीमतों और मुद्रा की विनिमय (एक्सचेंज़ रेट) में रोजाना बदलाव होता है। अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहता है तो इससे लोगों को खासी राहत मिलेगी, कच्चे तेल के दाम बढ़ने की स्थिति में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत धीरे-धीरे बढ़ेंगी, जिस से ग्राहकों को बढ़ोतरी का झटका ज़ोर से नहीं लगेगा।