Login or Register for best CarDekho experience
Login

फॉक्सवेगन ने किया नई वारंटी स्कीम का एलान, सभी कारों पर मिलेगी 4 साल की स्टैण्डर्ड वारंटी

संशोधित: जनवरी 08, 2019 07:58 pm | cardekho | फॉक्सवेगन पोलो 2015-2019

फॉक्सवेगन में ओनरशिप एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अपनी सभी कारों पर 4 साल/1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी स्टैण्डर्ड दिए जाने की घोषणा कर दी है। इसी के साथ 4 साल तक मुफ्त रोडसाइड असिस्टेंस भी दिया जाएगा। अब तक फॉक्सवेगन अपनी कारों पर 2 साल/अनलिमिटेड किमी की वारंटी, फ्री रोड साइड असिस्टेंस के साथ दे रही थी। यह ऑफर 1 जनवरी 2019 से बिकी सभी कारों पर लागू होगा।

यही नहीं, कंपनी ने फ्री सर्विस की संख्या को भी बढ़ा दिया है। जहां पहले 7,500 किमी/6 महीने तक वैध एक फ्री सर्विस मिलती थी, अब कंपनी ने इसे तीन फ्री सर्विस तक बढ़ा दिया हैं। यह तीन फ्री सर्विस 15,000 किमी/1 साल तक मान्य होगी।

यहां हमने पुरानी और नई वारंटी स्कीम के बीच तुलना की है: -

31 दिसंबर 2018 तक

01 जनवरी 2019 से

स्टैंडर्ड वारंटी

2 साल/अनलिमिटेड किमी

4 साल/1 लाख किमी

रोड साइड असिस्टेंस

2 साल

4 साल

फ्री सर्विस

एक फ्री सर्विस (7,500 किमी/6 महीने तक मान्य)

3 फ्री सर्विस (1 साल या 15,000 किमी तक मान्य)

फॉक्सवेगन के अनुसार इस स्कीम की सहायता से कारों की सर्विस कॉस्ट में 24 % से 44 % तक की कमी आएगी। हालांकि सर्विस कॉस्ट में यह कमी मॉडल के आधार पर भिन्न-भिन्न होगी।

बता दें, फॉक्सवेगन के सिवा स्कोडा भी अपनी कारों पर 4 साल/1 लाख किमी की वारंटी देती है। इनके सिवा अन्य कोई कंपनी अपनी कारों पर चार साल की स्टैण्डर्ड वारंटी नहीं देती हैं। हुंडई और होंडा अपनी कारों पर 3 साल/अनलिमिटेड किमी की स्टैण्डर्ड वारंटी देती हैं, वहीं मारूति की कारों पर 2 साल/40,000 किमी की स्टैण्डर्ड वारंटी मिलती है।

वर्तमान में, भारतीय कार बाजार में फॉक्सवेगन की कुल पांच कारें उपलब्ध हैं। इनमें पोलो, एमियो, वेंटो, टिग्वॉन और पसाट शामिल हैं। इन कारों की कीमतें 5.55 लाख रुपए से शुरू होती हैं और 32.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) तक जाती हैं।

यह भी पढ़ें : स्कोडा लाई डिस्काउंट ऑफर, इन कारों पर मिल रही है भारी छूट

c
द्वारा प्रकाशित

cardekho

  • 20 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन पोलो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

फॉक्सवेगन पोलो 2015-2019

फॉक्सवेगन पोलो 2015-2019 आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल16.2 किमी/लीटर
डीजल20.14 किमी/लीटर

फॉक्सवेगन पसाट

फॉक्सवेगन पसाट आईएस discontinued और नहीं longer produced.
डीजल17.42 किमी/लीटर

फॉक्सवेगन एमियो

फॉक्सवेगन एमियो आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल19.44 किमी/लीटर
डीजल22 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत