ओला ने दिखाई अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की झलक, 500 किलोमीटर रेंज देने का किया दावा
प्रकाशित: अगस्त 15, 2022 07:17 pm । भानु
- 8.9K Views
- Write a कमेंट
भारत में बहुत जल्द ओला कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री लेने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की झलक भी दिखाई है। ओला की इस नई ईवी की सिंगल चार्ज को लेकर 500 किलोमीटर दावा किया गया है। ये देश की सबसे स्पोर्टी सेडान साबित होगी।
ओला ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का डिजिटल टीजर जारी किया है। इसका डिजाइन का्रॅसओवर जैसा लग रहा है और ग्राउंड क्लीयरेंस भी अच्छा नजर आ रहा है। ये टेस्ला माॅडल 3 के टक्कर की एयरोडायनैमिकली एफिशिएंट कार भी हो सकती है।
इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी है कि ना केवल इस कार में कीलेस एंट्री मिलेगी बल्कि इसमें डोर हैंडल्स भी नहीं होंगे। हालांकि ये मालूम नहीं चला है कि हैंडल के बजाए इसमें कौनसा मैकेनिज्म और डिजाइन का इस्तेमाल होगा।


इस इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन से भी कंपनी ने अभी पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि इसे लेकर दावा किया गया है कि ये मात्र 4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। इसमें ओला का मूवओएस साॅफ्टवेयर और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया जाएगा।
ओला की इस कार के डिजाइन की हल्की सी ही झलक सामने आई है। हालांकि इससे पहले सामने आए टीजर्स के जरिए इसमें स्लिम एलईडी हेडलैंप्स के साथ फ्रंट के दोनों सिरों पर लाइट स्ट्रिप देखी गई थी। साथ ही इसका रियर प्रोफाइल भी काफी स्पोर्टी नजर आया था जहां एक लंबी सी एलईडी टेललाइट्स लगी थी।
ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार का फ्रंट बंपर भी काफी आकर्षक नजर आया था जहां कर्टेंस और रियर पर काॅन्ट्रास्टिंग ब्लैक रियर बंपर के साथ हाॅरिजाॅन्टल स्लैट्स दिए गए थे। इसके इंटीरियर की केवल एक ही झलक दिखाई गई थी जहां बड़ी सी टेबलेट जैसी सेंट्रल डिस्प्ले और रिक्लाइनेबल रियर सीट नजर आई थी। इसमें ग्लास रूफ दी गई है जो रियर विंडस्क्रीन तक पहुंच रही है जिससे इसे एक नाॅचबैक कार जैसा डिजाइन मिल रहा है।
ओला का अपनी फ्यूचर फैक्ट्री में बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैट्रियां तैयार करने का प्लान है। 2026 27 तक कंपनी ने अपने 4 व्हीलर ईवी प्लांट में कंरीब 10 लाख कारें तैयार करने का लक्षय रखा है। इस फैक्ट्री में कंपनी दो अलग अलग प्लेटफाॅर्म पर 6 अलग अलग तरह की कारें तैयार करेगी।
ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार को 2024 तक मार्केट में लाॅन्च किया जा सकता है। इसे भारत के साथ साथ दूसरे बाजारों में एक्सपोर्ट भी किया जा सकता है। ओला के सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल ने इशारा किया है कि ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया स्पोर्टी लाॅन्ग रेंज ईवी होगी जिसकी कीमत 40 लाख रुपये तक रखी जा सकती है।