फोर्ड ने वापस मंगवाई 48 हजार से ज्यादा ईकोस्पोर्ट

प्रकाशित: मई 23, 2016 01:33 pm । alshaarइकोस्पोर्ट 2015-2021

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

दो तकनीकी खराबियों के चलते फोर्ड ने अपनी पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट की करीब 48,700 यूनिट को वापस मंगवाया (रिकॉल) है। ये रिकॉल दो बैच में होगा। पहले बैच में करीब 48,000 डीज़ल इंजन वाली ईकोस्पोर्ट रिकॉल होंगी। यह अप्रैल 2013 से जून 2014 के बीच बनी हैं। इनमें फ्यूल लाइन और ब्रेकिंग सिस्टम से जुड़ी समस्या सामने आई है। इन कारों के फ्यूल और ब्रेक लाइन में नया बंडल क्लिप लगाया जाएगा। दूसरे बैच में 700 ईकोस्पोर्ट शामिल हैं। ये इस साल जनवरी और फरवरी के बीच बनी है। इनमें पिछली सीट को फोल्ड करने में समस्या पाई गई है। दोनों की समस्याओं को फोर्ड डीलरशिप पर मुफ्त में सुधारा जाएगा।

कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया है कि ‘फोर्ड हमेशा से ही सुरक्षा और क्वालिटी पर ध्यान देती आई। मौजूदा खामियों की वजह से फोर्ड ईकोस्पोर्ट में किसी भी प्रकार की अनहोनी या एक्सीडेंट से जुड़ी कोई जानकारी तो नहीं मिली है। लेकिन इस प्रकार की संभावना बनी रहने के चलते कंपनी ने इन्हें वापस बुलाने का फैसला किया है।’

फोर्ड कारों को अलग-अलग कमियों या राबी की वजह से वापस बुलाने का सिलसिला साल 2012 से चला आ रहा है। कंपनी अब तक करीब 3.5 लाख कारों को रिकॉल कर चुकी है।

हाल ही में एयरबैग समस्या के चलते भी फोर्ड ईकोस्पोर्ट की करीब 50,000 यूनिट को रिकॉल किया था। इससे पहले भी साल 2013 में अन्य वजहों से ईकोस्पोर्ट को रिकॉल किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें  : पहली बार सामने आया नई ईकोस्पोर्ट का चेहरा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience