• English
  • Login / Register

निसान मैग्नाइट 2 दिसंबर को होगी लॉन्च, किया सोनेट को देगी टक्कर

प्रकाशित: नवंबर 20, 2020 04:47 pm । सोनूनिसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 6K Views
  • Write a कमेंट

निसान मैग्नाइट की प्राइस 5.5 लाख से 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

  • निसान के चुनिंदा डीलरशिप इस कार की 11,000 रुपये में बुकिंग ले रहे हैं।
  • इसे दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।
  • इसमें सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • इस कार का कंपेरिजन किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से होगा।

निसान मैग्नाइट (nissan magnite) की ऑफिशियल लॉन्च डेट की जानकारी अब सामने आ गई है। कंपनी इस सब फोर मीटर एसयूवी कार को भारत में 2 दिसंबर 2020 को लॉन्च करेगी और आने वाले कुछ दिनों में इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी कंपनी के कुछ चुनिंदा डीलरशिप इस गाड़ी की प्री-बुकिंग ले रहे हैं जहां से ग्राहक इसे 11000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

निसान मैग्नाइट एसयूवी कार है जिसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसका नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा, वहीं टर्बो इंजन 100 पीएस की पावर और 152 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा जाएगा। यही इंजन रेनॉल्ट काइगर में भी दिए जा सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने काइगर के प्री-प्रोडक्शन मॉडल की जानकारी साझा की है।

निसान मैग्नाइट का माइलेज कुछ इस प्रकार होगाः-

  • 1.0 लीटर एमटी: 18.75 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी : 20 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल सीवीटी : 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर

मैग्नाइट में कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी मिलेंगे, जिनमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 7.0 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, ऑटो एसी और 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं।

निसान मैग्नाइट की कीमत 5.5 लाख से 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकता है। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन किया सोनेट, मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टोयोटा अर्बन क्रूजर और अपकमिंग रेनॉल्ट काइगर से होगा।

निसान मैग्नाइट की प्राइस 5.5 लाख से 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

  • निसान के चुनिंदा डीलरशिप इस कार की 11,000 रुपये में बुकिंग ले रहे हैं।
  • इसे दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।
  • इसमें सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • इस कार का कंपेरिजन किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से होगा।

निसान मैग्नाइट (nissan magnite) की ऑफिशियल लॉन्च डेट की जानकारी अब सामने आ गई है। कंपनी इस सब फोर मीटर एसयूवी कार को भारत में 2 दिसंबर 2020 को लॉन्च करेगी और आने वाले कुछ दिनों में इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी कंपनी के कुछ चुनिंदा डीलरशिप इस गाड़ी की प्री-बुकिंग ले रहे हैं जहां से ग्राहक इसे 11000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

निसान मैग्नाइट एसयूवी कार है जिसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसका नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा, वहीं टर्बो इंजन 100 पीएस की पावर और 152 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा जाएगा। यही इंजन रेनॉल्ट काइगर में भी दिए जा सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने काइगर के प्री-प्रोडक्शन मॉडल की जानकारी साझा की है।

निसान मैग्नाइट का माइलेज कुछ इस प्रकार होगाः-

  • 1.0 लीटर एमटी: 18.75 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी : 20 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल सीवीटी : 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर

मैग्नाइट में कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी मिलेंगे, जिनमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 7.0 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, ऑटो एसी और 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं।

निसान मैग्नाइट की कीमत 5.5 लाख से 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकता है। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन किया सोनेट, मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टोयोटा अर्बन क्रूजर और अपकमिंग रेनॉल्ट काइगर से होगा।

was this article helpful ?

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
K
keshyap
Nov 20, 2020, 7:30:19 PM

It looks nice & robust, i am sure being a nissan it'll guarantee a good performance overall

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on निसान मैग्नाइट 2020-2024

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience