निसान को आठ साल के लिए मिली आईसीसी की स्पोन्सरशिप

संशोधित: अक्टूबर 15, 2015 11:56 am | raunak

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

जापानी आॅटोमेकर कंपनी निसान ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से एक डील साइन कर इण्डियन किक्रेट टीम की स्पोन्सरशिप प्राप्त की है। निसान और आईसीसी के बीच यह समझौता आठ साल के लिए किया गया है, अब निसान 2023 तक आईसीसी का प्रायोजक बना रहेगा। इस डील के बाद निसान अंतर्राष्टीय क्रिकेट टूर्नामेंटों का प्रायोजक बन गया है। अब निसान आईसीसी वर्ल्ड कप, आईसीसी चैंपियन ट्राॅफी, आईसीसी वर्ल्ड कप टी-20 अंडर-19 व महिला क्रिकेट के साथ क्वालिफाई इवेन्ट्स को भी आयोजित करेगा। इस डील के साथ ही अब निसान को आईसीसी के सभी मैचों के प्रसारण और डिजीटल अधिकार प्राप्त हो गए हैं। 

निसान के काॅ-आॅपरेटिव वाइस प्रेसिंडेंट और मार्केटिंग ग्लोबल हैड रोएल डी वरीस ने बताया कि ‘आईसीसी के पार्टनर के तौर पर हम क्रिकेट के अनुभव को बेहतर करेंगे और अन्तर्राष्ट्रीय लाइव इवेंट एक्सपीरिएंस को और बढ़ाएंगे। हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट फैमिली का हिस्सा बनकर और दुनिया के सबसे अधिक प्रतिष्ठित और लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होकर काफी उत्साहित हैं।’ साथ ही उन्होंने कहा कि ‘दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के साथ खेल और हमारी कारों का उत्साह साझा करना हमारा लक्ष्य है।’

इस डील के बाद आईसीसी के चीफ एक्सक्यूटिव डेव रिचर्डसन ने कहा कि ‘हम खुषी जाहिर करते हैं कि निसान हमारे ग्लोबल पार्टनर बने हैं और हम इसलिए उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। हम एक साथ मिलकर आने वाले आठ सालों के लिए आईसीसी के सभी अंतर्राष्ट्रीय इवेंट्स में एक मजबूत भागीदारी देने को तत्पर हैं।’

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience