असल में कितना माइलेज देती है निसान मैग्नाइट टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक, जानिए यहां
प्रकाशित: दिसंबर 11, 2020 06:15 pm । स्तुति । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 8.9K Views
- Write a कमेंट
निसान मैग्नाइट (nissan magnite) की सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में नई एंट्री हुई है। भारत में इसकी प्राइस 4.99 लाख रुपए से शुरू होती है। यह कार ना सिर्फ सेगमेंट की दूसरी कारों से सस्ती है, बल्कि कई सेडान कारों से भी अफोर्डेबल है। इसमें केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन ही दिया गया है। यह 1.0 नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मिलती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं इसमें टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है। हमने हाल ही में इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक वर्जन को चलाकर देखा है तो असल में कितना माइलेज देती है ये कार, जानेंगे यहांः-
इंजन |
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
100 पीएस |
टॉर्क |
152 एनएम |
ट्रांसमिशन |
सीवीटी |
एआरएआई माइलेज |
17.7 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (सिटी) |
13.60 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (हाइवे) |
18.35 किलोमीटर प्रति लीटर |
हमारे टेस्ट में सीवीटी गियरबॉक्स से लैस मैग्नाइट ने सिटी में कंपनी के बताए आंकड़ों से कम माइलेज दिया। सिटी में इस कार का माइलेज फिगर 13.60 किलोमीटर प्रति लीटर रहा, वहीं हाईवे पर यह कार कंपनी के बताए आंकड़ों को पार करने में सक्षम रही। हाइवे पर इस एसयूवी कार ने 18.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया।
यह भी पढ़ें : तस्वीरों के जरिए जानिये निसान मैग्नाइट एक्सई बेस मॉडल में क्या मिलेगा खास
कार के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैं:-
सिटीःहाईवे (50:50) |
सिटीःहाईवे (25:75) |
सिटीःहाईवे (75:25) |
15.62 किलोमीटर प्रति लीटर |
16.87 किलोमीटर प्रति लीटर |
14.54 किलोमीटर प्रति लीटर |
अगर आप सिटी ड्राइविंग में ज्यादा और हाइवे पर कम समय बिताते हैं तो यह कार आपको 14.5 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब का माइलेज देगी। वहीं, अगर आप हाईवे पर ज्यादा और सिटी में कम ड्राइव करते हैं तो आप इस गाड़ी से 17 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। यदि आप सिटी और हाईवे दोनों जगह इस गाड़ी को बराबर चलाते हैं तो इससे आपको करीब 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकेगा।
यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि कार का माइलेज गाड़ी की कंडिशन, चलाने के तौर तरीके और सड़क की स्थिति पर काफी निर्भर करता है, ऐसे में आपकी गाड़ी का माइलेज हमारे बताए आंकड़ों से कम-ज्यादा भी हो सकता है। अगर आपके पास भी निसान मैग्नाइट का टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक वर्जन है तो कमेंट सेक्शन में इससे जुड़े अनुभव जरूर साझा करें।
यह भी पढ़ें : निसान मैग्नाइट Vs मारुति विटारा ब्रेजा: जानिए कौनसी सब-4 मीटर एसयूवी कार रहेगी आपके लिए बेहतर