निसान ने पेश किया माइक्रा का लिमिटेड सीवीटी एडिशन

प्रकाशित: जुलाई 07, 2015 04:32 pm । sourabh

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

निसान ने अपनी पोपुलर हैचबैक माइक्रा की पांचवी वर्षगांठ पर माइक्रा X-शिफ्ट का एक लिमिटेड एडिन लाॅन्च करने के साथ ही माइक्रा XL-CVT को अनविल किया है, जिसकी कीमत 6.34 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसके सभी फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेन में कोई खास बदलाव नहीं किया है, लेकिन एक मुख्य बदलाव के रूप में मेनुअल ट्रांसमिन की जगह CVT (आॅटोमेटिक) गियर बाॅक्स दिए गए हैं। कंपनी माइक्रा X-शिफ्ट की केवल 750 यूनिट का ही निर्माण करेगी।

इस लिमिटेड एडिन में ब्लैक रेप्ड रूफ, क्रोम फिनिष इग्ज़ाॅस्ट पाइप, ब्लैक साइड डेकल्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, एलईडी स्कफ प्लेट्स, निसान सनी की तर्ज पर आॅडियो कंट्रोल्स वाला स्टेरिंग व्हील जैसे कुछ लुभावने फीचर्स दिए गए हैं।

दूसरी ओर, XL-CVT में दिए गए आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स इससे पहले केवल इसके पेट्रोल वेरिएंट XV में ही दिए गए थे, लेकिन इस बार CVT ट्रांसमिन बेस ट्रिम में भी उपलब्ध हैं। यह प्रयोग कंपनी ने आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए किया है। सीवीटी गियर बाॅक्स के साथ XV की कीमत 7.05 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है जो लाॅन्च हुए नए बेस वेरिएंट XL-CVT से 71 हजार रूपए ज्यादा है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience