नई महिंद्रा स्कॉर्पियो टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, सनरूफ फीचर के साथ दिखी ये कार
प्रकाशित: जनवरी 26, 2021 10:18 am । सोनू
- Write a कमेंट
महिंद्रा जल्द ही नई जनरेशन की स्कॉर्पियो (new scorpio) को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस अपकमिंग महिन्द्रा कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके टेस्टिंग मॉडल में सनरूफ फीचर दिया गया है।
टेस्टिंग मॉडल के डिजाइन को छिपाने के लिए इसे कवर से ढ़का हुआ है। हालांकि इसे देखकर लग रहा है कि यह अपने प्रोडक्शन के काफी करीब है। कंपनी ने इसकी साइज को बढ़ाया गया है और इसे नया डिजाइन दिया है। महिंद्रा ने इस कार को बॉक्सी डिजाइन देने के लिए इसकी ग्रिल में वर्टिकल स्लेट और होरिजोंटल टेललैंप दिए गए हैं। इसे नए अलॉय व्हील, सी-शेप एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें और ड्यूल-बेरल एलईडी हेडलैंप के साथ देखा गया है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो 2021 का इंटीरियर लेआउट नया होगा और इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कंपनी इस गाड़ी में मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जेसे फीचर दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : इस महीने महिंद्रा कारों की खरीद पर बचाएं 3.06 लाख रुपये
नई महिंद्रा स्कार्पियो में थार वाले इंजन दिए जा सकते हैं। थार 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस) और 2.2 लीटर डीजल इंजन (130पीएस) ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
नई स्कॉर्पियो को भारत में 2021 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। वर्तमान में स्कॉर्पियो कार की कीमत 12.42 लाख से 16.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। चर्चाएं हैं कि कंपनी नई स्कॉर्पियो के साथ इसके मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रखेगी। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और निसान किक्स से होगा।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस