Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी नई ऑडी ए5 स्पोर्टबैक

प्रकाशित: सितंबर 01, 2016 04:07 pm । arunऑडी ए5

ऑडी की नई ए5 स्पोर्टबैक की कुछ झलकियां सामने आई हैं। इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। संभावना है कि इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा।

तस्वीरों पर गौर करें तो यह मौजूदा वर्जन की तरह 5-डोर कार है। हालांकि इसके डिजायन में कुछ नए बदलाव हुए हैं। इसमें ऑडी की पारंपरिक हैक्सागोनल ग्रिल और मैट्रिक्स एलईडी हैडलाइटें दी गई हैं। साइड में 18 इंच के पहिये, डोर माउंटेड रियर व्यू मिरर और पीछे की तरफ बूट-लिप स्पॉइलर दिया गया है। पीछे की तरफ एलईडी टेल लैंप्स, बम्पर पर रिफ्लेक्टर और ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं।

इंटीरियर से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। संभावना है कि इसके केबिन में मॉर्डन डिजायन और फीचर मिलेंगे। इन में ऑडी का एमएमआई और वर्चुअल कॉकपिट जैसे फीचर शामिल होंगे।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ए5 को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा, जबकि डीज़ल वेरिएंट में 3.0 लीटर का इंजन आएगा। इनके अलावा पावरफुल एस5 वर्जन में 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन आएगा, इसकी पावर 354 पीएस होगी।

ऑडी ए5 स्पोर्टबैक के अलावा और भी कई कारें हैं जो आने वाले महीनों में भारतीय सड़कों पर उतरेंगी, यहां क्लिक कर जानिये इन कारों के बारे में।

a
द्वारा प्रकाशित

arun

  • 14 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

ऑडी ए5 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत