• English
    • Login / Register

    नई टाटा सफारी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

    प्रकाशित: जनवरी 27, 2021 07:23 pm । भानुटाटा सफारी 2021-2023

    • 3.2K Views
    • Write a कमेंट

    टाटा मोटर्स ने अपकमिंग सफारी एसयूवी से पर्दा उठाते हुए उसमें दिए जाने वाले इंजन,गियरबाॅक्स,कलर और वेरिएंट वाइज फीचर ऑप्शंस की जानकारी भी दे दी है। इस अपकमिंग कार में 6 और 7 सीटर काॅन्फिग्रेशन का ऑप्शन मिलेगा। बाजार में ये एमजी हेक्टर प्लस और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी500 को टक्कर देती नजर आएगी। टाटा मोटर्स सफारी एसयूवी की बुकिंग 4 फरवरी से स्वीकारना शुरू करेगी जिसे कुछ समय बाद लाॅन्च किया जाएगा। ऐसे में यदि आप अपकमिंग टाटा सफारी ,खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जानिए इसके कौनसे वेरिएंट में मिलेंगे आपको कैसे फीचर्स

    सबसे पहले नजर इसमें मिलने वाले इंजन ऑप्शंस परः

    नई टाटा सफारी में तीन कलर: रोयाल ब्लू,ऑर्कस व्हाइट और डेटोना ग्रे का ऑप्शन दिया गया है।

    एक्सई वेरिएंट

    फीचर्स

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर 

    कंफर्ट फीचर्स

    इंफोटेनमेंट

    सेफ्टी

    हाईलाइट फीचर्स

    • प्रोजेक्टर हेडलैंप्स हेलोजन

    • टर्न इंडिकेटर्स के साथ ड्यूल फंक्शन वाले डेटाइम रनिंग लैंप्स

    • रूफ रेल्स

    • 16 इंच स्टील व्हील्स

     

    • टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग 

    • ऑल पावर विंडोज़

    • सेंट्रल लाॅकिन्ग

    • 60ः40 के अनुपात में बंटने वाली सेकंड रो सीट केवल 7 सीटर वर्जन में 

    • रिक्लाइनिंग सेकंड रो सीट्स

    • थर्ड रो पर एसी और वेंट्स

    • सेकंड और थर्ड रो पर चार्जिंग पोटर््स

    • सेकंड रो में फ्रंट पैसेंजर सीट स्लाइड

     

    • ड्यूल एयरबैग

    • ईएसपी

    • हिल होल्ड कंट्रोल

    • ट्रैक्शन कंट्रोल

    • रोलओवर मिटिगेशन

    • काॅर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल

    • ब्रेक डिस्क वाइपिंग

    • एबीएस के साथ ईबीडी

    • रियर पार्किंग सेंसर्स

    • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स

    एक्सएम/एक्सएमए वेरिएंट में पिछले वेरिएंट के मुकाबले में मिलने वाले एक्स्ट्रा फीचर्स

    फीचर्स

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर 

    कंफर्ट फीचर्स

    इंफोटेनमेंट

    सेफ्टी

    हाईलाइट फीचर्स

    • फाॅलो मी होम हेडलैंप्स

    • फ्रंट फाॅगलैंप्स

     

    • ईको,स्पोर्ट और सिटी जैसे ड्राइविंग मोड्स

    • रिमोट सेंट्रल लाॅकिन्ग

    • रियर वायपर एंड वाॅशर

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

    • 7 इंच टचस्क्रीन

    • 4 स्पीकर्स

    • 2 ट्वीटर्स

    • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

    • रियर पार्किंग सेंसर डिस्प्ले

    पिछले वेरिएंट्स के मुकाबले एक्सटी वेरिएंट में दिए गए एक्सट्रा फीचर्स

    फीचर्स

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    कंफर्ट फीचर्स

    इंफोटेनमेंट

    सेफ्टी

    हाईलाइट फीचर्स

    • टर्न इंडिकेटर्स के साथ ड्यूल फंक्शन एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स

    • 18 इंच अलाॅय व्हील्स

    • एंटी रिफ्लेक्टिव नापा ग्रेन टाॅप लेयर के साथ साॅफ्ट टच डैशबोर्ड 

    • मूड लाइटिंग

    • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल

    • रेन सेंसिंग वायपर्स

    • ऑटोमैटिक हेडलैंप्स

    • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम्स

    • कपहोल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट

    • ड्राइवर सीट के लिए लंबार सपोर्ट

    • पुश बटन स्टार्ट

    • टायर प्रेशर माॅनिटरिंग सिस्टम

    • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

    • क्ररुज कंट्रोल

    • 2 ट्वीटर्स

    • आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलाॅजी

    • एंड्राॅयड ऑटो 

    • एपल कारप्ले

    • रिवर्स पार्किंग कैमरा

    एक्सटी वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ फीचर जोड़ने का ऑप्शन दिया गया है जिससे इस वेरिएंट का नाम एक्सटी प्लस हो जाता है।

    एक्सजेड/एक्सजेडए वेरिएंट में पिछले वेरिएंट के मुकाबले में मिलने वाले एक्सट्रा फीचर्स

    • ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स की दी गई है चाॅइस

    फीचर्स

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर

    कंफर्ट फीचर्स

    इंफोटेनमेंट

    सेफ्टी

    हाईलाइट फीचर्स

    • जेनन एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स

    • काॅर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फाॅगलैंप्स

    • शार्क फिन एंटीना

    • 18 इंच मशीन फिनिशिंग वाले अलाॅय व्हील्स

    • व्हाइट इंटीरियर थीम

    • लैदर अपहोल्स्ट्री और डोर पैड्स

    • लैदर कवर वाले स्टीयरिंग व्हील

    • लैदर कवर वाले गियर नाॅब

    • 7 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर

    • 6 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट

    • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्राॅनिक पार्किंग ब्रेक

    • 8.8 इंच टचस्क्रीन 

    • 320 वाॅट जेबीएल स्पीकर सेटअप 

    • एंप्लीफायर

    • जेबीएल ट्यूंड अकूस्टिक

    • ईएसपी बेस्ड टैरेन रिस्पाॅन्स मोड

    • 4 एयरबैग

    • हिल डिसेंट कंट्रोल

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग पाॅइन्ट्स

    ग्राहक चाहें तो उन्हें एक्सजेड एक्सजेडए वेरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर दिया जा सकता है जिससे इनका नाम बदलकर एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए प्लस हो जाता है। एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए प्लस वेरिएंट्स ही ऐसे है जिनमें 6 सीटर वर्जन का ऑप्शन दिया गया है। इस वर्जन में सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स दी गई हैं। 

    was this article helpful ?

    टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा सफारी 2021-2023

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience