Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो-2016 में नजर आ सकती है नई स्कोडा सुपर्ब

प्रकाशित: जनवरी 22, 2016 08:32 pm । saadस्कोडा सुपर्ब 2016-2020

भारतीय ऑटो सेक्टर में इन दिनों चर्चा है तो सिर्फ ‘ऑटो एक्सपो-2016' की। हर किसी को इसका बेसब्री से इंतजार है। हर दिन एक नई कार के इस मंच पर पेश होने की खबरें आ रही हैं। इन्ही सरगर्मियों के बीच यह भी चर्चाएं हैं कि स्कोडा भी की नई सुपर्ब कार यहां नज़र आ सकती है।
इस लग्ज़री कार को करीब एक साल पहले यूरोपीय व अमेरिकी बाजार में उतारा गया है। हालांकि देश में भी कई बार टेस्टिंग के दौरान नई सुपर्ब देखी जा चुकी है। संभावना है कि इसे ऑटो एक्सपो-2016 के बाद लॉन्च किया जाएगा।
नई सुपर्ब को फॉक्सवेगन के नए एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। फॉक्सवेगन पसात और ऑडी ए-4 भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनी हैं।

नई सुपर्ब हर मामले में सुपर्ब यानी सबसे बेहतर है। बात चाहे शानदार दिखने वाले एक्सटीरियर की हो या फिर लग्ज़री इंटीरियर और वर्ल्ड क्लास इंजन विकल्पों की, यह कार कहीं से भी निराश नहीं करती है।


नई कार की बात करें तो यह मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा अग्रेसिव और आकर्षक है। नई सुपर्ब मौजूदा वर्जन से 28एमएम ज्यादा लंबी और 47एमएम ज्यादा चौड़ी है। इसका व्हीलबेस भी 80एमएम बढ़ाया गया है। यह मौजूदा कार की तुलना में 75 किलो कम वजनी है।
इसमें बाई-जे़नन हैडलाइट के साथ अडेप्टिव फ्रंट लाइटिंग सिस्टम, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

इंटीरियर की बात करें तो यहां फॉक्सवेगन की एमआईबी टेक्नोलॉजी वाला नया इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। जो एंड्रॉयड ऑटो के साथ एपल कार-प्ले को स्पोर्ट करता है। इसमें 12 स्पीकर्स लगे होंगे। इसके अलावा केबिन को आरामदायक बनाने के लिए थ्री-जोन एयर कंडिशनिंग, हीटेड सीट और सनरूफ है।

नई स्कोडा सुपर्ब में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है।इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ इलेक्ट्रोनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ईएससी, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा ट्रैफिक जाम असिस्ट, रियर ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, अडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर को होने वाली थकान को डिटेक्ट करने वाला फंक्शन और लेन असिस्ट जैसे टेक्निकल सेफ्टी फीचर भी इसमें मिलेंगे। इस कार को यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट की सभी चार कैटेगरी में 5-स्टार रेंकिंग मिली है।


पावर स्पेफिकेशन की बात करें तो घरेलू बाजार में यह पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। संभावना है कि इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.8 लीटर व 2.0 लीटर टीएसआई इंजन आ सकता है। जबकि डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर टीडीआई इंजन आने की उम्मीद है। सभी इंजनों के साथ ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियर बॉक्स मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि ऑटो एक्सपो में शो-केस के बाद इसे भारतीय बाजार में लॉन्च भी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

s
द्वारा प्रकाशित

saad

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा सुपर्ब 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत