Login or Register for best CarDekho experience
Login

कैमरे में कैद हुई नई मारूति वैगन-आर

प्रकाशित: दिसंबर 10, 2018 05:14 pm । dineshमारुति वैगन आर 2013-2022

2019 Maruti WagonR

मारूति की नई वैगन-आर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला हुंडई सैंट्रो, डैटसन गो और टाटा टियागो से होगा। यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा वैगन-आर की कीमत 4.14 लाख रूपए से 5.39 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

2019 Maruti WagonR

नई वैगन-आर को पहले की तरह टॉल-बॉय डिजायन दिया गया है। देखने में यह मौजूदा मॉडल से काफी अलग नज़र आती है। साइड वाले हिस्से का डिजायन मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है। इस में बड़ी विंडो और कुछ कर्व लाइनें दी गई है। नई वैगन-आर में फ्लोटिंग रूफ दी गई है, जो इस में मॉर्डन कार वाला अहसास लाती है।

पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां वर्टिकल टेललैंप्स दिए गए हैं। टेललैंप्स को विंडस्क्रीन के नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है। रियर बंपर का साइज पहले से बड़ा है, जो इसे दमदार बनाता है।

Maruti Suzuki WagonR

आगे वाले हिस्से की साफ झलक नहीं मिली है। चर्चाएं हैं कि इसका बोनट पहले से छोटा और ज्यादा आकर्षक होगा। इस में बड़े और राउंड शेप वाले नए हैडलैंप्स दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इस में 14 इंच के स्टील व्हील, व्हील कवर के साथ दिए गए हैं।

नई वैगन-आर में मौजूदा मॉडल वाला 1.0 लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 90 एनएम है। मौजूदा मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

नई वैगन-आर में ड्यूल एयरबैग, ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। टॉप वेरिएंट में 7.0 इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा।

यह भी पढें : निसान किक्स की बुकिंग शुरू, जनवरी 2019 में होगी लॉन्च

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 19 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत