• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर दिखी हुंडई एलांट्रा

संशोधित: जुलाई 19, 2016 02:04 pm | raunak | हुंडई एलांट्रा 2015-2019

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई की नई एलांट्रा सेडान एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई है। इस बार यह कार चेन्नई में देखी गई है। कार को जल्द ही लॉन्च करने की संभावना है। कंपनी ने नई एलांट्रा को फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में पेश किया था। इसके बाद से कार की टेस्टिंग चल रही है।

तस्वीरों पर गौर करें तो नई एलांट्रा को हुंडई की फ्लूडिक स्कल्पचर 2.0 डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। पहले की तुलना में यह ज्यादा शार्प और आकर्षक है। हुंडई की फ्लूडिक डिजायन थीम पर ही नई सेंटा-फे को भी बनाया गया है। एलिट आई-20 और क्रेटा को मिली सफलता में इसने अहम भूमिका निभाई है।

अब बढ़ते हैं केबिन की तरफ... एक्सटीरियर की तरह कार का इंटीरियर इतना तड़क-भड़क वाला नहीं है। हालांकि यहां फीचर्स की कोई कमी महसूस नहीं होगी। हाईलाइट फीचर्स के तौर पर कार में नया 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो के साथ है।

पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। संभावना है कि कार में मौजूदा एलांट्रा वाला 1.8 लीटर का ड्यूल वीटीवीटी पेट्रोल और 1.6 लीटर का सीआरडीआई डीज़ल इंजन मिलेगा। हालांकि कुछ देशों में नई एलांट्रा को नया 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। भारत में नई एलांट्रा को यह इंजन मिलेगा या नहीं, इसके बारे में स्थिति अभी साफ नहीं है। नई एलांट्रा में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा। संभावना है कि इसके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को अपडेट किया जा सकता है।

नई एलांट्रा की कीमत 15 लाख रूपए से 20 लाख रूपए के बीच होगी। इसी कीमत पर नई ट्यूसॉन एसयूवी को भी उतारा जाएगा। इन्हें इसी साल लॉन्च किया जाना है। लॉन्चिंग के बाद एलांट्रा का मुकाबला टोयोटा कोरोला एल्टिस, शेवरले क्रूज़, स्कोडा ऑक्टाविया और फॉक्सवेगन जेटा से होगा। वहीं ट्यूसॉन का मुख्य मुकाबला होंडा की सीआर-वी से होगा।

इमेज़ सोर्स: द ऑटोमोटिव इंडिया

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई एलांट्रा 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience