Login or Register for best CarDekho experience
Login

लॉन्चिंग से पहले भारत में दिखी ऑडी की नई क्यू-5

प्रकाशित: जुलाई 14, 2016 05:52 pm । arunऑडी क्यू5 2018-2020

ऑडी जल्द ही नई क्यू-5 एसयूवी लाने वाली है। लॉन्चिंग से पहले ही यह कार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई है। देखने में यह क्यू-7 एसयूवी का छोटा वर्जन लग रही है। संभावना है कि कार से पर्दा इस साल के अंत या अगले साल के शुरू में उठेगा। ऑडी क्यू-5 एसयूवी को क्यू-7 के प्लेटफार्म पर बनाया गया है। डिजायन और फीचर्स भी दोनों कारों के लगभग एक समान है।

नजर डालते हैं कार में मिलने वाले फीचर्स पर... ऑडी क्यू-5 में ऑल एलईडी हैडलैंप्स, बड़ी सिल्वर फिनिश वाली हैक्सागोनल ग्रिल और हॉरिजॉन्टल टेललैंप कलस्टर दिया गया है। यही फीचर ऑडी क्यू-7 में भी मिलेंगे। इंटीरियर की तरफ ध्यान दें तो यहां ऑडी की नई डिजायन थीम का इस्तेमाल किया गया है। संभावना है कि यहां वर्चुअल कॉकपिट, लैदर अपहोल्स्ट्री, सैटेलाइट नेविगेशन सहित और भी कई फीचर्स मिलेंगे।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो क्यू-5 को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसे 1.8 लीटर का 4-सिलेन्डर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 3.0 लीटर का वी-6 डीज़ल इंजन मिलेगा। भारतीय बाजार में इसे तीन इंजन ऑप्शन मिलने की संभावना है। पहला 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल, दूसरा 2.0 लीटर का डीजल इंजन और टॉप वेरिएंट में 3.0 लीटर का इंजन आने की उम्मीद है।

a
द्वारा प्रकाशित

arun

  • 16 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

ऑडी क्यू5 2018-2020 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत