Login or Register for best CarDekho experience
Login

मुंबई,पुणे और जयपुर में पेट्रोल के दामों ने मारा शतक

संशोधित: जून 02, 2021 01:28 pm | भानु

देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी है। हाल ही में मुंबई में भी इसकी कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंची है जो अब बेहत चिंता का विषय है। चलिए डालिए नजर देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के क्या हैं दाम

शहर

कीमत 1 जून 2021 (प्रति लीटर)

कीमत 1 जून 2020 (प्रति लीटर)

दिल्ली

94.49 रुपये

71.26 रुपये

मुंबई

100.72 रुपये

78.32 रुपये

बैंगलोर

97.64 रुपये

73.55 रुपये

पुणे

100.68 रुपये

78.57 रुपये

कोलकाता

94.50 रुपये

73.30 रुपये

हैदराबाद

98.20 रुपये

73.97 रुपये

चेन्नई

95.99 रुपये

75.54 रुपये

जयपुर

101.02 रुपये

78.54 रुपये

अहमदाबाद

91.50 रुपये

67.06 रुपये

पिछले साल पेट्रोल के दामों में करीब 25 प्रतिशत बढ़ हैं। या यूं कहें तो इसके दामों में 22 से लेकर 24 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। देश के दूसरे शहरों के मुकाबले जयपुर और पुणे जैसे शहरों में तेल के दाम सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। वैसे भारत के अन्य शहरों में भी पेट्रोल की कीमतें 90 से 100 रुपये प्रति लीटर के बीच ही चल रही है और जल्द ही इनमें 100 रुपये का आंकड़ा पार करने के अनुमान है।

बढ़ते पेट्रोल के दामों पर आपकी जेब पर इसका कितना बुरा असर पड़ेगा इसका उदाहरण हमनें यहां 1.2 लीटर इंजन से लैस मारुति सुजुकी वैगन आर के जरिए दिया है जिसे आप यूं समझ सकते हैं।

मारुति वैगन आर ईंधन टैंक क्षमता

35 लीटर

दिल्ली में वर्तमान पेट्रोल की कीमत

94.49 रुपये

फुल टैंक प्राइस

3,307 रुपये

2020 में पेट्रोल की कीमत

71.26 रुपये/किमी

फुल टैंक प्राइस

2,494 रुपये

दावाकृ​त फ्यूल एफिशिएंसी

21.5 किमी/प्रति लीटर

वर्तमान पेट्रोल की कीमत प्रति किलोमीटर

4.38 रुपये

2020 पेट्रोल की कीमत प्रति किलोमीटर

3.31 रुपये

अपकमिंग पेट्रोल कारें2020 के मुकाबले अब आपको वैगन आर का फ्यूल टैंक फुल कराने में 1200 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। इसकी प्रति किलोमीटर रनिंग कॉस्ट में भी अब इजाफा हो गया है।

सरकार ने बेतहाशा बढ़ती तेल की कीमतों को लेकर अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों से दिया है। इसके अलावा इसपर वैट और एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ाई जा रही है।

एलिमेंट्स

पेट्रोल प्राइस (प्रति लीटर)

डीलर्स से चार्ज की जाने वाली प्राइस

34.58 रुपये

एक्साइज ड्यूटी

32.90 रुपये

डीलर कमिशन (औसतन)

3.77 रुपये

(उदाहरण 16 मई को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत के अनुसार)

जैसा कि आप उपर देख ही सकते हैं कि फ्यूल की रीटेल प्राइस इसकी बेस प्राइस से तीन गुना ज्यादा है। ऐसा राज्य सरकारों द्वारा अपना राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स और एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के कारण हो रहा है।

पेट्रोलियम और नैचुरल गैस मामलातों के केबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस साल की शुरूआत में कहा था कि इंटरनेशनल फ्यूल प्रोडक्शन कम होने से क्रूड ऑइल की कीमतें बढ़ रही है। जहां प्रोडक्शन घट रहा है तो वहीं इसकी मांग बढ़ रही है और मार्केट में क्रूड ऑइल के बैरल कम पहुंच रहे हैंं।

दूसरी तरफ देश में डीजल की कीमतें भी आसमान छू रही है और पेट्रोल एवं डीजल के दामों में कोई बड़ा अंतर नहीं रह गया है।

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए अब ऑटो मैन्युफैक्चरर्स का ध्यान इलेक्ट्रिक और सीएनजी सेगमेंट की तरफ है। फिलहला सीएनजी की प्राइस 50 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास है और ये पेट्रोल डीजल के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत सस्ता है। हालांकि देश में केवल मारुति और हुंडई ही अभी सीएनजी किट वाली कारों का प्रोडक्शन कर रही है।

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत में उपलब्ध टॉप सीएनजी कारें

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2069 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत