जगुआर एफ-टायप में जुड़ा नया वेरिएंट, कीमत 90.93 लाख रूपए
प्रकाशित: जुलाई 17, 2018 12:38 pm । raunak । जगुआर एफ टाइप 2013-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
जगुआर ने एफ-टायप का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे आर-डायनामिक नाम से पेश किया गया है। यह कूपे और कनवर्टेबल दोनों अवतार में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमशः 90.93 लाख रूपए और 1.01 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) है। जगुआर एफ-टायप रेंज में यह सबसे अफॉर्डेबल पेशकश है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़ एसएलसी एएमजी43, पोर्श 718 बॉक्स्टर और 718 क्यान से है।
जगुआर एफ-टायप आर-डायनामिक में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजेनियम पेट्रोल इंजन लगा है, जो 300 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 5.7 सेकंड का समय लगता है।
एफ-टायप के टॉप वेरिएंट आर और एसवीआर में 5.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड वी8 इंजन लगा है, जो 575 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है।
कूपे
- 2.0 लीटर आई4 आरडब्ल्यूडी: 90.93 लाख रूपए
- 2.0 लीटर आई4 आर-डायनामिक आरडब्ल्यूडी: 93.67 लाख रूपाए
- 5.0 लीटर वी8 एडब्ल्यूडी आर: 2.21 करोड़ रूपए
- 5.0 लीटर वी8 एडब्ल्यूडी एसवीआर: 2.65 करोड़ रूपए
कनवर्टेबल
- 2.0 लीटर आई4 आरडब्ल्यूडी: 1.01 करोड़ रूपए
- 2.0 लीटर आई4 आरडब्ल्यूडी आर-डायनामिक: 1.04 करोड़ रूपए
- 5.0 लीटर वी8 एडब्ल्यूडी आर: 2.36 करोड़ रूपए
- 5.0 लीटर वी8 एडब्ल्यूडी एसवीआर: 2.80 करोड़ रूपए
यह भी पढें : जगुआर एफ-टायप एसवीआर की कीमत से उठा पर्दा
0 out ऑफ 0 found this helpful