जगुआर एफ-टायप एसवीआर की कीमत से उठा पर्दा
प्रकाशित: जून 14, 2018 12:18 pm । dhruv attri । जगुआर एफ टाइप 2013-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
जगुआर ने एफ-टायप एसवीआर की कीमत से पर्दा उठा दिया है। एफ-टायप एसवीआर कूपे वर्जन की कीमत 2.65 करोड़ रूपए और एसवीआर कनवर्टेबल की कीमत 2.80 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-एएमजी जीटी और निसान जीटी-आर से है। इसे जगुआर लैंड रोवर की स्पेशल व्हीकल ऑपरेशन (एसवीओ) डिविजन टीम ने तैयार किया है।
एफ-टायप एसवीआर के कूपे और कनवर्टेबल वर्जन में 5.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड वी8 इंजन लगा है, जो 576 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड जेडएफ गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इन्हें 3.7 सेकंड का समय लगता है। कूपे वर्जन की टॉप स्पीड 322 किमी प्रति घंटा है, वहीं कनवर्टेबल वर्जन की टॉप स्पीड 314 किमी प्रति घंटा है।
एसवीआर वर्जन, रेग्यूलर एफ-टायप से कम वज़नी है। एफ-टायप एसवीआर में पिरेली पी-जीरो रबड़ दिया गया है, इस वजह से इसके टायर रेग्यूलर मॉडल से दस एमएम ज्यादा चौड़े हैं। इस में आगे की तरफ 265/35 जेडआर20 और पीछे की तरफ 305/30 जेडआर20 टायर चढ़े हैं।
केबिन में ध्यान दें तो यहां ऑडियो, वीडियो और नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील (पैडल शिफ्टर्स के साथ), एम्बिएंट लाइटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।
यह भी पढें : जगुआर एक्सई और एक्सएफ में जुड़ा नया पेट्रोल इंजन